*कर्ण नगरी में हुआ भव्य राज्य स्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन :*

Khoji NCR
2023-11-02 10:54:39

अंत्योदय महासम्मेलन में रेवाड़ी जिला के लाभार्थियों की रही उल्लेखनीय भागीदारी* *खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाडी* हरियाणा सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को कर्ण नगरी भ

्य राज्य स्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से लाभार्थी पहुंचे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अंत्योदय महासम्मेलन के मुख्य अतिथि रहे जबकि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की। अंत्योदय महासम्मेलन में रेवाड़ी जिला की उल्लेखनीय भागीदारी रही। रेवाड़ी से विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ सम्मेलन में भाग लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का प्रेरणादायी संदेश सुना और सरकार द्वारा अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण के लिए क्रियान्वित की जा रही अनेक प्रकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि गत 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान हरियाणा सरकार ने 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के विजन व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन से प्रेरित होकर हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में ‘अंत्योदय’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया, जिसमें अंतिम व्यक्ति का उत्थान एवं कल्याण करना मुख्य ध्येय रहा। इन 9 वर्षों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘अंत्योदय’ की भावना से जन-जन का कल्याण करने का काम किया है।

Comments


Upcoming News