सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा दुधौला और पृथला ने किया वित्तिय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

Khoji NCR
2021-01-05 11:00:42

हथीन/माथुर : आज की तकनीकी बैंकिंग के परीपेक्ष्य में वितीय साक्षरता और डिजिटल बैंकिंग की जानकारी ग्रामीणजनों के लिए बहुत अहम है। इस के मद्देनजर मंगलवार को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा द

धौला एवं पृथला ने विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामवासियों को वित्तीय साक्षरता व डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम गांव दुधौला और पृथला में आयोजित किए गए। इस अवसर पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक पलवल क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार, जिला विकास मैनेजर नाबार्ड विनय त्रिपाठी, नरेश शर्मा, सीनियर मैनेजर राजेश गुप्ता शाखा प्रबंधक पृथला और शाखा प्रबंधक पंकज शाखा दुधौला विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक पलवल क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार ने ग्रामवासियों को बैंक की विभिन्न जमा योजनाओं, बीएसबीडी, बचत, आवर्ती, सावधि , म्हारी लाडो आदि योजनाओं की जानकारी दी तथा आमजन को प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, मोबाइल बैंकिंग, रूपए कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, युपपीआई/भीमएप्प, डाटा सुरक्षा व गोपनीयता की जानकारी दी। सतीश कुमार ने ग्राहकों को बैंक की ऋण योजनाओं और एक मुश्त समझौता योजना की भी जानकारी और ग्रामवासियों से बैंक की विभिन्न ग्राहक मैत्री योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। जिला विकास मैनेजर नाबार्ड विनय त्रिपाठी ने भी लोगों को वितीय साक्षरता व नाबार्ड द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

Comments


Upcoming News