बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी सितारे धूमधाम से करवा चौथ का जश्न मना रहे हैं। ये हैं मोहब्बतें से लोकप्रियता हासिल करने वालीं कृष्णा मुखर्जी ने भी शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखा
और फैंस के साथ फोटोज शेयर की। पूरे देश भर में धूमधाम से करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है। हर किसी को बस रात में चांद दिखने का बेसब्री से इंतजार हैं। मनोरंजन जगत में भी शादीशुदा कपल्स बहुत ही उत्सुकता के साथ इस पर्व को सेलिब्रेट कर रहे हैं। ये हैं मोहब्बतें में आलिया राघव भल्ला का किरदार अदा कर घर-घर में मशहूर हुईं कृष्णा मुखर्जी भी शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट कर रही हैं। कृष्णा मुखर्जी की शादी इस साल ही मार्च को हुई थी। शादी के बाद अब हाल ही में उन्होंने 1 नवम्बर को अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखा। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर सरगी से लेकर मेहंदी तक की कई फोटोज शेयर की। कृष्णा मुखर्जी पहला करवा चौथ मनाने के लिए दिखीं उत्सुक ये हैं मोहब्बतें एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज और वीडियोज शेयर की। पहली फोटो में कृष्णा मुखर्जी जहां हाथों में मेहंदी लगाते हुए अपने पति की आंखों में बड़े ही प्यार से देख रही हैं, तो वहीं एक दूसरी तस्वीर में वह हसबैंड चिराग बाटलीवाला के साथ प्यार से पोज करती नजर आ रही हैं।
Comments