फिल्मों से कहीं बढ़ा है SRK का साम्राज्य, प्रोडक्शन हाउस से क्रिकेट टीम तक संभालते हैं ये बिजनेस

Khoji NCR
2023-11-01 11:16:04

शाह रुख खान अपनी दो हिट फिल्में पठान और जवान के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। साल 2023 में उन्होंने बैक-टू- बैक दो ब्लॉकबस्टर देखर खुद को किंग साबित किया है। अब एक्टर साल के अंत में डंकी लेकर आ र

े हैं। साल 2023 में शाह रुख खान ने अपनी फिल्म जवान और पठान को लेकर खूब चर्चा बटोरी। एक्टर की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की। इसके साथ ही शाह रुख खान इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए है। शाह रुख खान अब अपनी अगली रिलीज डंकी का इंतजार कर रहे हैं। पठान और जवान की तरह डंकी से भी तगड़े बिजनेस की उम्मीद है। फिल्मों के अलावा भी शाह रुख खान कई अलग-अलग बिजनेस से जुड़े हुए हैं, जिसे संभालने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है... प्रोडक्शन हाउस के मालिक शाह रुख खान मुंबई के बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मालिक हैं। इस बिजनेस में उनकी पत्नी गौरी खान भी हिस्सेदार हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत अब तक कई बड़ी फिल्मों का प्रोडक्शन हो चुका है। इसमें हालिया रिलीज फिल्म जवान भी शामिल है। IPL में क्रिकेट टीम शाह रुख खान, इंडियन प्रीमियर लीग में एक क्रिकेट टीम के मालिक हैं। एक्टर के पास साल 2008 से कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिकाना अधिकार है। उनके साथ एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता भी कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर हैं। ब्रांड एंडॉर्समेंट की लंबी लिस्ट शाह रुख खान फिल्मों के साथ कई सारे ब्रांड्स के एंबेसडर भी हैं। एक्टर टीवी, बाइक, कार, वॉटर प्यूरीफायर, बैंक, कोल्ड ड्रिंक, फूड आइटम से लेकर टेलीकॉम कंपनी तक कई ब्रांड्स के एड्स करते हैं। शाह रुख खान के पास लगभग 40 से भी ज्यादा ब्रांड्स हैं, जिनसे वो मोटी फीस वसूलते हैं। इसके अलावा शाह रुख खान दुंबई टूरिज्म के भी ब्रांड एंबेसेडर हैं। सरकारी ब्रांड से जुड़ें शाह रुख प्राइवेट कंपनियों के साथ शाह रुख खान सरकारी योजनाओं से भी जुड़े हुए हैं। एक्टर पल्स पोलियो और नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के ब्रांड एंबेसेडर रह चुके हैं। इसके अलावा एक्टर पश्चिम बंगाल टूरिज्म के ब्रांड एंबेसेडर भी रह चुके हैं। सोशल सर्विस में आगे शाह रुख शाह रुख खान बिजनेस के साथ सोशल सर्विस करने में आगे रहते हैं। इंडिया टुडे डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2011 में शाह रुख खान को बच्चों को एजुकेशन पाने में मदद करने के लिए यूनेस्को का पिरामिड कॉन मार्नी मिला था। साल 2018 में शाह रुख खान को भारत में बच्चों और महिलाओं के अधिकारों से जुड़े कैंपेन का नेतृत्व के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया था।

Comments


Upcoming News