दस लाख से अधिक अफ़गानों ने किया पाकिस्तान से निर्वासन, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने की निंदा; लोगों को रोकने का किया आग्रह

Khoji NCR
2023-11-01 11:12:19

पाकिस्तान से अफ़गान के लोग लगातार डिपोर्ट किए जा रहे हैं। वहीं अफगान के आध्यात्मिक नेता हजरत अबोबकर मोजदीदी ने कहा कि पाक से 10 लाख अफगान शरणार्थियों का निर्वासन बेहद चिंताजनक है। संयुक्त राज

य अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने एक भारतीय प्रवासी निकाय से पाकिस्तान से दस लाख से अधिक अफगानों के निर्वासन की निंदा करने और उसे रोकने का आग्रह किया है। वहीं, आईएमएफ से इस्लामाबाद को अपनी वित्तीय सहायता रोकने की अपील की है। इस संबंध में पाकिस्तान के फैसले की निंदा करते हुए फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (एफआईआईडीएस) ने कहा कि यह गैरकानूनी और अंतरराष्ट्रीय मानदंड है। एफआईआईडीएस में नीति और रणनीति के प्रमुख खंडेराव कांड ने कहा, "इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान द्वारा क्रूर तालिबान शासन के दबाव में भागे अफगान शरणार्थियों को जबरन निर्वासित करने की योजना न केवल अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अवैध है, बल्कि बड़े पैमाने पर मानवीय संकट भी पैदा कर सकती है।"

Comments


Upcoming News