सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया द्वारा हरियाणा दिवस पर लगाया अनार जूस का विशाल लंगर

Khoji NCR
2023-11-01 11:04:15

कुरुक्षेत्र,1 नवंबर (सुदेश गोयल)सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) द्वारा आज हरियाणा दिवस के अवसर पर ब्रह्मसरोवर के तट पर अनार जूस के पैक वितरित किए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा ट्रस्ट यूके भारत के ज

ला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल द्वारा की गई उन्होने कहा की हरियाणा दिवस के शुभ अवसर प़र सेवा ट्रस्ट यूके भारत ने ब्रह्मसरोवर के आसपास रहने वाले साधू संत व आमजन को अपनी को-स्पोंसर डाबर के सहयोग से अनार जूस का विशाल लंगर लगाया है जहा पर सभी बाबा महात्माओं को व आने जाने वाले सभी राहगीर को डाबर अनार जूस के पैक वितरित किए गए ताकि अनार जूस पीने से इन सभी की इम्यूनिटी पावर बनी रहे उन्होंने सभी को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा की सेवा ट्रस्ट टीम द्वारा जन कल्याण की राह यूँ ही प्रशस्त करते हुए आगे बढ़ते जाना है ओर आगे भी सेवा ऐसे ही चलती रहेगी। उन्होने कहा की आजकल डेंगू काफी फैला हुआ है इसलिए डेंगू से बचाव के लिए पैरो मे जूते जुराब ओर पूरी बाजू के कपड़े पहने ओर अपने आसपास पानी इकट्ठा ना होने दे अगर है तो उसे खाली कर दे। सेवा ट्रस्ट यूके भारत के खण्ड कोऑर्डिनेटर सुमन्त सैनी, विजय पंघाल ने सेवा ट्रस्ट यूके की इस कार्य के लिए दिल खोलकर सराहना की और सेवा ट्रस्ट यूके के राष्ट्रीय चैयरमैन नरेश मित्तल व डाबर इंडिया का धन्यवाद किया की हरियाणा दिवस पर जूस का जो विशाल भंडारा लगाया है वो काबिले तारीफ है । इस अवसर पर मास्टर राजेश, योगेश गर्ग राष्ट्रीय सेवा योजना की वालंटियर स्नेहा मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News