विवेकियों ने किया प्रकृति और विज्ञान के अद्भुत संयोग 'नैनीताल’ का शैक्षणिक भ्रमण।

Khoji NCR
2023-11-01 10:59:26

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पिंजौर। सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एचएमटी टाउनशिप, पिंजौर के 18 छात्रों एवं दो अध्यापकों के दल ने उत्तराखंड राज्य के सुप्रसिद्ध शैक्षणिक पर्यटन स्थल नैनीताल में

्रमण किया। इस दौरान उन्हें नैनीताल स्थित आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशन साइंसेज, जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान, गोविंद बल्लभ पंत हाई एल्टीट्यूड चिड़ियाघर, इको केव गार्डन,नैनी झील एवम माता नैना देवी मंदिर जाने का सुअवसर मिला। चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. पीयूष पुंज द्वारा हरी झंडी दिखाकर एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं सांझा कर विद्यालय से हुई। चंडीगढ़ से रेल मार्ग द्वारा यात्रा करते हुए दल नैनीताल जिले के काठगोदाम में पहुंचा। आगे की यात्रा सड़क मार्ग के माध्यम से प्रारंभ हुई जिसका प्रथम विश्राम आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशन साइंसेज में हुआ। जहां उन्होंने 104 सेंटीमीटर की संपूर्णानंद दूरबीन के विषय में इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर आश्चर्य चकित हुए तथा वहां स्थित ऑडिटोरियम में सूर्य से संबंधित एक चलचित्र के माध्यम से अपने ज्ञान में वृद्धि की। इसके बाद छात्रों ने गोविंद बल्लभ पंत उच्च पर्वतीय चिड़ियाघर में जाकर बाघ, भालू, हिरण, हिम तेंदुए आदि अनेक जानवर जो ऊंचे पर्वतों में रहने में सक्षम है उनको देखा। दूसरे दिन छात्रों ने केव गार्डन में टाइगर केव, पैंथर केव, एप्स केव, बैट केव और फ्लाइंग फॉक्स केव को देखा तथा स्काई साइकलिंग आदि रोमांच से भरपूर खेलों का आनंद लिया। इसके बाद दल भारत के सबसे प्राचीन और सबसे बड़े बाघ संरक्षण उद्यान "जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क" में पहुंचा जहां छात्रों ने टाइगर सफारी का आनंद लेते हुए अपने आसपास घूमते हुए बाघ, हाथी सहित अनेक जानवरों को देखा। आठवीं कक्षा की छात्रा दिविषा ने कहा, “जो वहां जाकर हमने विज्ञान एवं प्रकृति के माध्यम से सीखा और देखा वह हमारे जीवन की अद्भुत यादें होंगी।“ सातवीं कक्षा की छात्रा वाणी आहूजा ने भी अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा एजुकेशनल टूर में शानदार और सफल चीजों के प्रबंधन के लिए स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद, जहां हम सभी को बहुत सारा ज्ञान और मनोरंजन मिला। उन्होंने विद्यालय के छात्रों विशेष रूप से उनके अभिभावकों एवं अध्यापकों का इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।

Comments


Upcoming News