एवीटी ने चोरी की बाईक सहित एक युवक को किया गिरफ्तार, लिया रिमांड पर

Khoji NCR
2021-01-05 10:59:10

हथीन/माथुर : अपराधियों पर नकेल कसती हुई पलवल पुलिस ने एसएसपी दीपक गहलावत के कुशल मार्ग-दर्शन में एक आरोपी को चोरी की बाईक सहित गिरफतार कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संजय ने बताया

ि एंटी व्हीकल थैप्ट टीम हथीन में तैनात सब इंस्पैक्टर ईश्वर सिंह को मुखबर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक आरोपी चोरी की बाईक के साथ गुराकसर गांव से हथीन की तरफ आ रहा है। जिस सूचना पर जयंती मोड हथीन पर नाकाबंदी के दौरान बाईक से आता हुआ एक नौजवान लडका पुलिस पार्टी को देखकर वापिस भागने लगा जिसको मोटरसाईकिल सहित काबू किया। काबू किए गए आरोपी की पहचान रसीद पुत्र मौजखां निवासी गांव गुराकसर थाना हथीन के रूप में हुई। आरोपी के कब्जा से बरामद मोटरसाईकिल पर कोई नम्बर प्लेट ना होने पर उस पर अंकित इंजन वा चैसिस के आधार पर साईबर सैल के माध्यम से पता चला कि बरामद मोटरसाईकिल नूंह नहर की पटरी मैडिकल रोड नल्हड रोड से चोरी की हुई है। जिस संबध में थाना नूंह सदर में मुकदमा दर्ज है। आरोपी के खिलाफ थाना हथीन में धारा 379, 411 आईपीसी के मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। बरामद मोटरसाईकिल के बारे में थाना नूंह सदर को अलग से सूचित किया गया है। आरोपी को आज पेश अदालत करके साथी आरोपी की पता जोहि हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ जारी है।

Comments


Upcoming News