कुरुक्षेत्र,28 अक्टूबर (सुदेश गोयल): महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में गांव सुनहेड़ी खालसा में बाल्मीकि जयंती के प्रोग्राम में आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र लेबर विंग जिला अध्यक्ष गोपाल मेहर
ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वाल्मीकि समाज ने गोपाल मेहरा का स्वागत किया और गोपाल मेहरा को वाल्मीकि की फोटो देकर सम्मानित किया और गोपाल मेहरा ने सभी वाल्मीकि समाज का धन्यवाद किया और इसमें शामिल सोनू , लाभ सिंह बाल्मीकि,मलकीत, संजू वाल्मीकि बलवान बाल्मीकि पाला राम वाल्मीकि एडवोकेट पवन चौधरी सुनेहेड़ी और बहुत से साथी शामिल थे
Comments