अंकिता लोखंडे के पति को देवोलीना भट्टाचार्य ने लगाई लताड़, बिहेवियर को लेकर कही बहुत बड़ी बात

Khoji NCR
2023-10-28 11:29:34

कलर्स चैनल पर दिखाए जाने वाले शो बिग बॉस 17 में पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़े होते देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में विक्की जैन ने नेशनल टेलीविजन पर अंकिता लोखंडे को कुछ ऐसा कह दिया जिससे वह यूजर्स क

े निशाने पर आ गए हैं। उनके बिहेवियर पर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने उनकी क्लास लगाई है। बिग बॉस 17 में इस बार सिंगल वर्सेज कपल की थीम रखी गई है। फैंस को पति पत्नी के बीच होने वाले झगड़े और कंटेस्टेंट्स की आपस में तू-तू मैं-मैं देखने को मिलती है। शो में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ पार्टिसिपेट किया है। ट्रोल हुए विक्की जैन अंकिता ने कई मौकों पर शिकायत की है कि विक्की उनके मुकाबले दूसरे कंटेस्टेंट्स को ज्यादा टाइम देते हैं। वहीं, विक्की का कहना है कि वह गेम खेलने आए हैं। बीते एपिसोड में दोनों के बीच झगड़ा भी होते देखने को मिला, जिसमें इरिटेट होकर विक्की ने कह दिया कि अंकित ने उन्हें दिया ही क्या है। उनके स्टेटमेंट से सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया है। फैंस विक्की को ट्रोल कर रहे हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य का नाम भी जुड़ गया है। देवोलीना ने लगाई विक्की की क्लास 'साथ निभाना साथिया' फेम देवोलीना भट्टाचार्य ने विक्की जैन के बिहेवियर पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'पति-पत्नी के बीच मन मुटाव तो चलता रहता है। लेकिन हर रोज अपनी पत्नी की बेइज्जती करना कभी एंटरटेनिंग नहीं हो सकता। खास तौर पर बिग बॉस 17 के घर में।' फैंस ने किया देवोलीना का सपोर्ट फैंस देवोलीना की बातों के सपोर्ट में उतरे हैं। एक ने कमेंट किया, 'कोई भी रिलेशनशिप गेम के ऊपर नहीं है।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'किसी भी रिश्ते में इज्जत देना बहुत जरूरी है।' सलमान खान ने भी लगाई थी डांट अपनी पत्नी से इस तरह बात करने पर विक्की जैन को सलमान खान से भी डांट पड़ चुकी है। विक्की ने अंकिता से कहा था, 'जिंदगी में कुछ तो दिया नहीं, पीस ऑफ माइंड तो दे दे छी, मुझे शर्म आती है, ये तुम्हारा सबसे बुरा साइड है जो मैंने कभी नहीं देखा।'

Comments


Upcoming News