कल से जिले में 6 संस्थाओं में चलाया जाएगा कोविड-19 वैक्सीनशन रन

Khoji NCR
2021-01-05 10:57:57

हथीन/माथुर : सीएमओ डा. ब्रहमदीप की अध्यक्षता 7 जनवरी को होने वाले कोविड-19 वैक्सीनशन के ड्राई रन के लिए 6 संस्थाओं के अधिकारियों व टीम के मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में डॉ.योगेश मलिक जिला

प्रतिरक्षण अधिकारी व हिदायत वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर उपलब्ध रहे। सिविल सर्जन ने बताया भारत सरकार से प्राप्त दिशानिर्देश अनुसार जिले में 6 संस्थाओ में कोविड-19 वैक्सीनशन रन चलाया जाएगा। जिनमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होडल, दूधोला, हथीन, अलावलपुर व दो अर्बन प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। कोविड ड्राई रन 7 जनवरी को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक चलाया जाएगा। इस रन के माध्यम से कोविड वैक्सीनशन अभियान की तैयारी का जायजा लिया जाएगा। डा. योगेश मलिक ने बताया कि सभी 6 संस्थाओ पर कोविड-19 रन को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और इस रन बारे में सभी अधिकारियों और कर्मचारियो की ट्रेनिंग भी कर दी गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि आने वाली वैक्सीनशन कार्य्रकम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से तैयार है।

Comments


Upcoming News