मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम में पुन्हाना से रोहतक अमृत कलश के साथ जनप्रतिनिधि हुए शामिल।

Khoji NCR
2023-10-28 11:12:42

पुन्हाना, कृष्ण आर्य मेरा देश मेरी माटी अभियान के तहत रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुन्हाना खंड व नगरपालिका क्षेत्र से जनप्रतिनिधियों ने अमृत कलश के साथ सहभागिता की। इस दौर

न जनप्रतिनिधियों ने अमृत कलश के साथ कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विचार सुने। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नोडल अधिकारी व सुभाष सिंह संयोजक की भूमिका में जनप्रतिनिधियों के साथ रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़े गौरव का दिन है, जब गांव- गांव, गली-गली, मोहल्ले से पवित्र माटी लेकर जनप्रतिनिधि रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। यह मिट्टी हमारे गौरव का प्रतीक है। इसके लिए हमारे महापुरूषों ने जहां बलिदान दिया है, वहीं देश के सैनिक मर मिटने के लिए तैयार रहे रहते हैं। इसी मिट्टी के मान को बढ़ाने के लिए जहां हमारी खेल प्रतिभाएं दिन-रात मेहनत कर देश का नाम ऊंचा करती है। वहीं देश का किसान इस मिट्टी से सोना पैदा कर देश का पेट पालता है। उन्होंने कहा कि हमारी मिट्टी पूजनीय है, वंदनीय है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर से लगभग 7500 गांवों की मिट्टी अमृत कलशो के माध्यम से 29 अक्टूबर को दिल्ली कर्तव्य पथ पर पहुंचाई जाएगी। जहां इसी पवित्र मिट्टी से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत वाटिका की आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली व निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए देश के गौरव को याद दिलाया। इस अवसर पर साबिर सरपंच जेहटाना, बंधौली से हुकूमत सरपंच, नैवाना से विकास चौहान, मोनू, बिछोर से अर्जुन, बिसरू से रोहताश, शाहिद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Comments


Upcoming News