धार्मिक आयोजन के उपलक्ष्य पर निकली विशाल शोभा यात्रा चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वाल्मीकि समाज के लोगों ने हिंदुओं का परम ग्रंथ रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीक
की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में महर्षि वाल्मीकि सहित लव कुश, शंकर पार्वती काली माई, राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी एवं संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मनमोहक एवं आकर्षक झांकियां का अवलोकन किया गया। शोभायात्रा का आयोजन वार्ड 7 बाल्मीकि मोहल्ला के प्रांगण में स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर से हुआ। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डालचंद सारिया ने शिरकत की और उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन समूचे भारतवर्ष के लिए महत्वपूर्ण दिन है, जो हम महर्षि वाल्मीकि की जयंती बड़े पैमाने पर मनाने जा रहे हैं। ऐसे महापुरुषों से हमें काफी सीख मिलती है जिन्होंने समाज को जोड़ने का प्रयास किया और मानवता के लिए अपना जीवन सदमार्ग पर लगा दिया। जिसके कारण समाज जागरूक हुआ और समाज में क्रांति आई। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे महापुरुषों को प्रेरणा स्रोत मानकर अपने समाज और देश को आगे तक ले जाने के लिए संकल्प करेंगे। बच्चों को पढ़ाएंगे, एक दूसरे के मददगार बनेंगे, एक दूसरे की निंदा नहीं करेंगे। इसके उपरांत यह शोभा यात्रा ढोल नगाड़े, बैंड बजे एवं डीजे के साथ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए अपने कर्तव्य स्थान वाल्मीकि मंदिर पहुंची। इस अवसर पर शोभा यात्रा में शामिल सभी धर्म प्रेमी एवं वाल्मीकि समाज के लोग नाश्ते गेट नजर आए और इस अवसर पर शहर के मौजीज लोगों ने शोभा यात्रियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए पुलिस टीम के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहे।इस मौके पर पूर्व पार्षद निरंजनलाल, नरसी, संजय सौदे, पूर्व पार्षद प्रकाश, नवीन सौदे, सचिन सौदे, सिकंदर, रोहित, ऋतिक, मास्टर रमेशचंद शाहिद काफी संख्या में वाल्मीकि समाज की महिलाएं बच्चे एवं पुरुष मौजूद रहे।
Comments