निमोनिया की दवाई भरपूर मात्रा में उपलब्ध

Khoji NCR
2021-01-05 10:22:31

नूंह, निमोनिया बीमारी में लगने वाले टीके की स्वास्थ्य विभाग के पास कोई कमी नहीं है। टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। लिहाजा सप्ताह के हर बुधवार तथा शुक्रवार को गांव में जाने वाली एएनएम से

ोई भी व्यक्ति अपने 1 साल से कम उम्र के बच्चों को टीका लगवा सकते हैं। उप-सिविल सर्जन डा. बसंत दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की निमोनिया की गवर्नमेंट सप्लाई आती है। पी सी वी बी 13 प्रकार के एंटीजन के खिलाफ काम करती है। उन्होंने कहा कि एक्सपायरी डेट होने पर इस वैक्सीन के टीके नहीं दिए जाते। यह जल्द एक्सपायरी हो जाती है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन 1 साल में 2-2 महीने के अंतराल से तीन बार लगाई जाती है। लिहाजा वैक्सीन की नई खेप स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चुकी है। जिन बच्चों को टीके नहीं लग पाए हैं, वे अपने बच्चों को टीके लगवा सकते हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर दुबे ने बताया कि लगभग 10 हजार बच्चे होंगे जिनको निमोनिया का टीका लगाया जाना है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर भी अपने बच्चों को निमोनिया का टीका लगवा सकता है। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में निमोनिया छोटे बच्चों की जान पर भारी नहीं।

Comments


Upcoming News