सीआईए ने एटीएम के जरिए धोखाधड़ी कर रुपए निकालने वाले दो आरोपियों पर कसा शिकंजा

Khoji NCR
2023-10-27 11:59:21

11 एटीएम तथा 104800 रुपए बरामद हथीन/माथुर : क्राइम ब्रांच टीम ने एटीएम के जरिए धोखाधड़ी कर रुपए निकालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से फर्जी एटीएम तथा नगदी भी

रामद की गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच प्रभारी उप निरीक्षक तेजपाल सिंह के अनुसार मामले में स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल सलीम अपनी टीम के साथ बराये गस्त पडताल क्राईम किठवाडी चौक पलवल मोजूद था की मुखबर ने सूचना दी कि रजपुरा व दोसरस UP निवासी दो युवक जो बैंक के एटीएम मशीन से धोखाधडी से पैसा निकालने का काम करते है और अपने पास फर्जी एटीएम कार्ड भी रखते है तथा कार्ड बदलकर लोगों के खाते से पैसा निकालते है। जिनके पास गाडी डिजायर नम्बर HR 73 A 6719 बा रंग सफ़ेद है, जो अभी न्यू कालोनी रोड पलवल पर अपनी गाड़ी लेकर खड़े है। अगर फोरी रेड की जाये तो एटीएम कार्डों के व धोखाधडी से निकाली हुई रकम के सहित काबू आ सकते है। सूचना पर टीम ने तुरंत दबिश देकर गाड़ी सहित दोनों युवकों को काबू किया। तलाशी लेने पर एक की जेब में पांच एटीएम कार्ड अलग अलग बैंको के मिले तथा 55400 रूपये मिले व दुसरे की तलाशी में छ एटीएम कार्ड अलग अलग बैंको के मिले तथा 49400 रूपये मिले। जो बरामद कैश व बरामद एटीएम कार्डों के बारे में पूछताछ की गई तो बतलाया की ये एटीएम कार्ड दोसरस UP निवासी तीसरे ने दिए थे और उसके कहने पर धोखाधडी करके लोगों के पैसे निकालते है। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने आगे बताया कि आरोपियान से बरामद रुपयों को व बरामद एटीएम कार्डों व गाड़ी न० HR 73 A 6719 को कब्ज़ा पुलिस में लिया गया तथा संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियान को आज पेश अदालत किया जाएगा।

Comments


Upcoming News