कमजोर स्क्रीनप्ले ने फेरा कंगना रनोट की मेहनत पर पानी, एक्ट्रेस के कंधों पर पूरी फिल्म

Khoji NCR
2023-10-27 11:24:40

कंगना रनोट की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। एक्ट्रेस ने फिल्म में वायु सेना अधिकारी का रोल निभाया है। फिल्म की कहानी एक तेजस गिल के जांबाजी से भरे मिशन गको दिखाती है। फिल्म में वरुण मि

त्रा अंशुल चौहान और आशीष विद्यार्थी ने प्रमुख किरदार निभाये हैं। स्‍वदेश में निर्मित और भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल लड़ाकू विमान तेजस की सबसे बड़ी खासियत है कि ये विमान एक साथ दस टारगेट्स को ट्रैक करते हुए हमला कर सकता है। इसे टेकऑफ के लिए ज्यादा बड़े रनवे की जरूरत नहीं होती। साथ ही यह हवा से हवा और हवा से जमीन दोनों मामलों में हमला करने में कारगर है। यह हर तरह के मौसम में काम करने में पूरी तरह से सक्षम है। यह सभी खूबियां तेजस को एक अनोखा एयरक्राफ्ट बनाती हैं। साल 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही इस हल्के लड़ाकू विमान का नामकरण किया था। इसी तेजस के केंद्र में कंगना रनोट अभिनीत फिल्‍म तेजस सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्‍म तेजस की खूबियों को बेहतर तरीके से बताती है, लेकिन कहानी और स्क्रीनप्‍ले के स्‍तर पर लड़खड़ा गई है। क्या है तेजस की कहानी? सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित तेजस के ओपनिंग शॉट से विंग कमांडर तेजस गिल (कंगना रनोट) के साहस से परिचित करवा दिया जाता है। वह निर्देशों की अनदेखी करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर निषिद्ध घोषित द्वीप में अपने सहयोगी की जान बचाती हैं। प्रख्‍यात गायक एकवीर (वरूण मित्रा) के साथ उसकी प्रेम कहानी परवान चढ़ती है।

Comments


Upcoming News