वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 'जवान' का गदर जारी, ओवरसीज की कमाई करेगी शॉक्ड

Khoji NCR
2023-10-27 11:22:28

सुपरस्टार शाह रुख खान की फिल्म जवान ने सिनेमाघरों में 50 दिनों का सुनहरा सफर तय कर लिया है। रिलीज के इतने दिनों में जवान ने दुनियाभर में अपनी शानदार कमाई से हर किसी को प्रभावित किया है। इस बीच ज

ान के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं जिन्हें जानकार आपको शॉक्ड लगने वाला है। सिनेमाघरों में रिलीज के 50 दिनों का शानदार सफर तय करने वाली शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' का लेकर चर्चाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। खासतौर पर जिस तरह से शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड कमाई की है, उसको लेकर लगातार सुर्खियां बन रही हैं। इस बीच 'जवान' के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकडे़ सामने आए हैं, जिन्हें जानकार यकीनन तौर पर आपको हैरानी होने वाली है। वर्ल्डवाइड 'जवान' ने कमाई से मचाया गदर रिलीज के 50 दिन पूरे होने के बाद भी शाह रुख खान की 'जवान' का दुनियाभर में बेहतरीन कमाई का सिलसिला जारी है। हर रोज इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहे हैं। इस बीच पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार 'जवान' के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ताजा जानकारी सामने आई है। जिसके मुताबिक शाह रुख खान और नयनतारा की 'जवान' ने दुनियाभर में 1161 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर डाली है। रिलीज के 50 दिन बाद इस फिल्म के लिए कमाई का ये आंकड़ा काबिल ए तारीफ माना जा रहा है। आलम ये है कि साल रिलीज हुई शाह रुख खान की स्पाई थ्रिलर 'पठान' को पीछे छोड़कर 'जवान' उनके करियर की पहली ऐसी मूवी बन गई है, जिसने वर्ल्डवाइड सर्वाधिक कलेक्शन किया है। ओवरसीज 'जवान' का कलेक्शन शानदार डायरेक्टर एटली की 'जवान' शाह रुख खान के फिल्मी करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं ओवरसीज भी 'जवान' ने कलेक्शन के मामले में गर्दा उड़ाया है। इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में 48.25 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है, जोकि भारतीय रुपये के अनुसार करीब 400 करोड़ का कलेक्शन है। इस हिसाब से ये साफतौर पर कहा जा सकता है कि शाह रुख खान की फिल्म का जादू विदेशों में फैंस के सिर चढ़कर बोला है। इस बीच गौर करें किंग खान की अपकमिंग फिल्म की तरफ तो वो 'डंकी' (Dunki) है, जो इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Comments


Upcoming News