इजरायली हमले में अल जजीरा के पत्रकार की पत्नी और बच्चों की मौत, बोले- रिपोर्टिंग करना रखेंगे जारी

Khoji NCR
2023-10-27 11:17:02

गाजा में इजरायल ने कुछ क्षेत्र को सुरक्षित घोषित किया था वहां पर भी इजरायली सेना ने हमला कर दिया जिसमें अल जजीरा अरबी के एक पत्रकार वाएल अल-दहदौह (Wael Al-Dahdouh) की पत्नी और उनके दो बच्चे की मौत हो गई। इ

जरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का आज 21वां दिन है। इजरायली सेना हमास के आतंकियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। सात अक्टूबर से अब तक जारी इस संघर्ष में दोनों ओर से 8500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। मालूम हो कि इजरायल ने गाजा के कुछ इलाके को सुरक्षित बताया था। हालांकि, सुरक्षित क्षेत्र में भी बमबारी हुई, जिसमें कई बच्चों और महिलाओं की मौत हो गई। इजरायली हमले में पत्रकार की पत्नी और बच्चों की मौत गाजा में इजरायल ने कुछ क्षेत्र को सुरक्षित घोषित किया था, वहां पर भी इजरायली सेना ने हमला कर दिया, जिसमें अल जजीरा अरबी के एक पत्रकार वाएल अल-दहदौह (Wael Al-Dahdouh) की पत्नी और उनके दो बच्चे की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उनको हमले की निंदा करते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि इजरायल बच्चों का हत्यारा है। उन्होंने कहा कि इजरायली सेना द्वारा बताए गए सुरक्षित क्षेत्र में वे सभी शरण ले रहे थे फिर भी उनकी मौत हो गई। बेगुनाह लोगों को निशाना बना रहा इजरायल Wael Al-Dahdouh ने अल जजीरा को बताया कि इजरायल का यह हमला बच्चों, महिलाओं और नागरिकों को निशाना बनाकर किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इजरायली सेना द्वारा यह हमला उस समय हुआ जब में एक हमले के बारे में यरमौक से रिपोर्टिंग कर रहा था। अपनी पत्नी और बेटों की मौत पर वाएल अल दहदौह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह गाजा पर इजरायली हमले की रिपोर्टिंग करना जारी रखेंगे। दाहदौह ने तुर्किये की समाचार एजेंसी अनादोलु से कहा गाजा के अस्पताल पर हुआ था हमला मालूम हो कि इससे पहले गाजा के एक अस्पताल में भीषण विस्फोट हुआ था, जिसमें 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, इस हमले के लिए हमास ने इजरायल पर आरोप लगाया था। हालांकि, इजरायली सेना ने हमास के इन आरोप को खारिज करते हुए कहा था कि अस्पताल पर हमला हमास के रॉकेट के मिसफायर होने का नतीजा था।

Comments


Upcoming News