मुझे जेल में मारने की कोशिश हो सकती', इमरान खान ने अपनी जान को बताया खतरा, मौत की जताई आशंका

Khoji NCR
2023-10-27 11:12:49

पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर से अपनी जान को खतरा बताया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि जेल में उनकी हत्या करने की एक और कोशिश की जा सकती है क्योंकि उन

होंने पाकिस्तान छोड़कर जाने से इनकार कर दिया है। पाक के पूर्व पीएम इमरान खान सिफर मामले में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर से अपनी जान को खतरा बताया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि जेल में उनकी हत्या करने की एक और कोशिश की जा सकती है, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान छोड़कर जाने से इनकार कर दिया है। इमरान खान ने जताई मौत की आशंका इमरान खान के परिवार ने शुक्रवार को उनके एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर लिखा, मैं अपना देश छोड़कर नहीं जाऊंगा, इसलिए निश्चित तौर पर मेरी जान को खतरा है। जेल में रहने के दौरान मेरी हत्या करने की कोशिश की जाएगी। इमरान खान ने बताया कि उन्हें धीमी गति से जहर देने की कोशिश भी हो सकती है। दो बार पहले भी हुए हत्या के प्रयासः इमरान खान इमरान खान ने कहा कि इस वक्त वह बिल्कुल फिट हैं और अगर उन्हें कमजोरी महसूस होगी तो पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले भी दो बार सार्वजनिक तौर पर मुझे मारने का प्रयास किया गया है। कोर्ट ने इमरान खान की याचिका की खारिज इससे एक दिन पहले पाकिस्तान की एक अदालत ने सिफर मामले में इमरान खान की जमानत याचिका और पहली एफआईआर को रद करने की मांग करने वाली अपील को खारिज कर दिया। वहीं, सोमवार को हुई सुनवाई में अदालत ने इसी मामले में पूर्व विदेश मंत्री महमूद कुरैशी को दोषी ठहराया। इमरान खान ने खुद को बताया निर्दोष इमरान खान ने अपनी याचिका में कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि ये सभी मामले आम चुनाव तक मुझे जेल में रखने के लिए बनाए गए हैं। नवाज शरीफ पर इमरान खान का हमला इसके अलावा उन्होंने देश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया और कहा कि इसका मजाक बना दिया गया है। साथ ही उन्होंने पूर्व पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ लगाए गए अपने आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि एक सजायाफ्ता अपराधी को क्लीनचिट देकर राजनीति में लाना कहां तक उचित है। अदियाला जेल में बंद हैं इमरान खान बता दें कि पाक के पूर्व पीएम इमरान खान सिफर मामले में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। इमरान खान को सिफर मामले में इसी साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।

Comments


Upcoming News