करीब चार हजार स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों पर आधारित ब्लॉक स्तरीय परीक्षा में भाग लिया

Khoji NCR
2023-10-27 11:05:37

पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर परीक्षा का निरीक्षण किया, साथ ही यातायात नियमों की पालना करने बारे शपथ दिलाई हथीन/माथुर : जिला पुलिस की और से स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आज यातायात नियमों पर आधारित

्लॉक स्तर की परीक्षा का आयोजन किया गया, इस परीक्षा में जिला भर के सभी स्कलों के करीब चार हजार स्कूली विधार्थियों ने यातायात नियमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया। स्वयं पुलिस अधीक्षक डॉ अ सिंगला ने जीवन ज्योति ग्लोबल पब्लिक स्कूल पलवल में स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर यातायात नियमों पर आधारित ब्लॉक स्तरीय परीक्षा का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा को लेकर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि बचपन के समय सीखी हुई बाते बच्चे जिंदगी भर याद रखते हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने कहा कि बचपन में यदि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएं तो वे भविष्य में अच्छे नागरिक साबित हो सकते हैं, क्योंकि कि बचपन का समय स्वर्णिम कॉल होता है तथा सीखने और सीखाने का सही समय होता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात नियमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा सम्पन करवाने में स्थानीय शिक्षा विभाग का काफी योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने स्कूली बच्चों से कहा कि यातायात नियमों को अपने मन से अपनाए न कि पुलिस के भय से। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की पालना कर बच्चे यातायात व्यवस्था को व्यवस्था को सदृड़ बनाने में अहम योगदान दे सकते है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही यातायात नियमों पर आधारित जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करवा कर इस परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले विधार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा । पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने जिला भर के सभी स्कूल व कॉलेजो के विधार्थियों से आह्वान किया है कि वे यातायात नियमों की स्वयं पालना कर अपने आसपास के लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करें ताकि यातायात व्यवस्था को और अधिक सदृड़ बनाया जा सके। इसी उद्देश्य के साथ पुलिस कप्तान ने यातायात नियमों की पालना करने हेतु शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सदृड व सुचारु बनाने के लिए लगातार सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है, जिसके काफी सार्थक परिणाम आ रहे हैं ।

Comments


Upcoming News