*गुरुग्राम सहित उपमंडल पटौदी व सोहना में 31 अक्टूबर को होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन*

Khoji NCR
2023-10-27 11:01:15

खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *गुरुग्राम* सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को जिला गुरुग्राम मुख्यालय सहित पटौदी व सोहना उपमंडल पर भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। आमजन की

क्रिय भागीदारी के साथ यह दौड़ देश की एकता व अखंडता को समर्पित होगी जिसमें हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी। यह जानकारी डीसी निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ रन फॉर यूनिटी से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। राष्ट्रीय भावना के साथ गुरुग्राम जिला के साथ-साथ सोहना व पटौदी उपमंडल के नागरिक भी मिलकर दौड़ लगाते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह 31 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में जिला के लोगों की भी प्रभावी जन भागीदारी रहेगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी जिला मुख्यालय पर दस किलोमीटर व उपमंडल स्तर और पांच किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। दौड़ का समय सुबह लगभग 7 बजे रहेगा तथा प्रतिभागियों को सुबह 6:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा। सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया जाएगा। इस दौरान स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी, नेहरू युवा केंद्र के युवा, सीनियर सिटीजन, महिलाएं तथा आम नागरिक समाज में एकता व भाईचारा का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी में शामिल होंगे। उन्होंने राष्ट्रीय एकता की प्रतीक इस दौड़ के सफल आयोजन को लेकर जिला व उपमंडल स्तर पर सभी संबंधित अधिकारियों को समय रहते सभी आवश्यक तैयारिया पूरी करने के दिशा निर्देश दिए। बैठक में सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल, सीटीएम दर्शन यादव, खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सिंह, जिला खेल अधिकारी संधू बाला सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News