धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने संकल्प
े सफलता के 9 वर्ष पूरे करते हुए अंत्योदय की भावना से हर वर्ग का भला किया है। प्रदेश सरकार के नौ वर्ष प्रदेश की जनता के लिए खुशहाल और बेमिसाल रहे हैं। सहकारिता मंत्री वीरवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव टांकड़ी, जयसिंहपुर खेड़ा व ओढ़ी में ग्रामीणों से ‘जनसंवाद’ कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर जयसिंहपुर खेड़ा गांव में बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन भी किया। उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार और उसके पहले की सरकारों के नजरिये में अंतर बताते हुए कहा कि पहले समस्याओं के लिए समाधान व योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन मनोहर सरकार के राज में आमजन को विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से घर बैठे मिल रहा है। मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार ने प्रदेश से खर्ची-पर्ची का सिस्टम खत्म कर दिया है। प्रदेश सरकार ने योग्य युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं, जिसकी बदौलत रेवाड़ी जिला सहित प्रदेशभर के अन्य जिलों के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है। अब नौकरी पाने के लिए किसी के पीछे भागने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने बच्चों को अच्छी अच्छी दिलाओ, ताकि वह अपनी योग्यता से बलबूते स्वयं ही नौकरी प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। अब परिवार पहचान-पत्र के माध्यम से लोगों को राशन कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, चिरायु कार्ड सहित अनेक योजनाओं का लाभ स्वत: ही सीधे तौर पर मिल रहा है। सरकार ने सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर बिचौलियों का धंधा बंद कर दिया है। सहकारिता मंत्री ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए रूबरू हुए और उनकी बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं सहित परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेशभर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनसंवाद के माध्यम से आमजन अपनी समस्याएं व शिकायतें सीधे तौर पर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम से जनकल्याण का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य किया है। जनसंवाद का उद्देश्य लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें सुविधाएं प्रदान करना है। सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। ------------ बॉक्स आज से नौ साल पहले बावल था दुर्दशा का शिकार मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में बावल विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता था। आज से 9 वर्ष पहले बावल दुर्दशा का शिकार था। आज के समय में बावल की तस्वीर 9 वर्ष पहले की तस्वीर से बिल्कुल उलट है। बावल विधानसभा क्षेत्र में चंहुमुखी विकास हुआ है। पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए गांवों को नहरों से जोड़ा गया है। सब स्टेशन बनाकर बिजली क्षेत्र में भी सुधार किया है। कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 150 बेड का ईएसआई हॉस्पिटल खोला गया है। मिनी सचिवालय, आरओबी, महिला कॉलेज बनाकर बावल का विकास कराया गया है। उन्होंने कहा कि एम्स, वीटा प्लांट व हेफेड ऑयल मिल स्थापित करना सरकार की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने टांकड़ी व जयसिंहपुर खेड़ा गांव में विकास कार्यों के लिए 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही गांव ओढ़ी में फिजिबिलिट होने पर सामुदायिक भवन बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने आज सीवरेज जेटिंग कम सक्शन मशीन को हरी झंडी भी दिखाई और कहा कि प्रदेश में 11 सीवरेज जेटिंग कम सक्शन मशीन की खरीद की जाएगी। इस अवसर पर सरपंच जयसिंहपुर खेड़ा मुकेश कुमार, सरपंच टांकड़ी मनीषा धर्मेंद्र, सरपंच ओढ़ी राधा देवी, मुकेश कुमार, दलेल चौहान,भाजपा मंडल अध्यक्ष बावल अमरजीत सिंह, कप्तान सिंह ओढ़ी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments