संकल्प से सफलता के 9 वर्ष रहे मनोहर सरकार की जनहितकारी नीतियों को समर्पित :

Khoji NCR
2023-10-26 11:44:12

मनोहर सरकार ने अंत्योदय, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना को किया चरितार्थ -सरकार अपने 9 साल में आमजन के बीच महत्वाकांक्षी योजनाओं की डिलीवरी तय समय सीमा में पहुंचाने

ें रही सफल - परिवार पहचान पत्र बना योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने संकल्प से सफलता के 9 वर्ष पूरे करते हुए मनोहर सरकार ने जनहितकारी नीतियों को आमजन को समर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद से प्रेरणा, अंत्योदय दर्शन और सुशासन के मंत्र पर चलते हुए मनोहर सरकार ने इन 9 साल में आमजन के साथ अंत्योदय, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास कायम करते हुए सबके प्रयास के साथ जनसेवा का धर्म निभाया है। अंत्योदय की भावना को चरितार्थ करते हुए हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जो आमजन के लिए बेहद लाभकारी व कल्याणकारी सिद्ध हुई हैं। सरकार द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ वास्तविक रूप से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए परिवार पहचान पत्र हरियाणा में योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा है अब हरियाणा : हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की मनोहर सरकार ने अपने इन 9 साल के कार्यकाल में प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अनेक जनहितकारी फैसले लेकर दर्शाया कि सरकार का अंत्योदय उत्थान पर पूरा फोकस है। मनोहर सरकार ने प्रदेश हित के ड्रीम प्रोजेक्ट या आमजन से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं की तय सीमा के अंदर डिलिवरी सुनिश्चित करते हुए अनुकरणीय कदम बढ़ाए हैं। इन 9 साल के कार्यकाल में मनोहर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि मौजूदा सरकार सिर्फ घोषणाएं नहीं करती हैं बल्कि उसे पूरा करते हुए हर आमजन को लाभ पहुंचाने में अपना दायित्व निभा रही है। पिछले 9 साल के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आमजन के बीच ईमानदार व स्वच्छ छवि के मुख्यमंत्री की छवि प्रस्तुत करते हुए हरियाणा प्रदेश को अग्रणी राज्य की श्रेणी में खड़ा करने का गौरव दिलाया है। अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुंची मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं : प्रदेश सरकार ने आईटी यानी सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया और बिना खर्ची-पर्ची के योग्यता के आधार पर प्रदेश में 1 लाख 10 हजार सरकारी नौकरियां देने का काम किया। सीएम विंडो व जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन की शिकायतों का पारदर्शिता से समाधान सुनिश्चित किया। प्रति व्यक्ति वार्षिक आय में वृद्धि हुई। मनरेगा के तहत देश में सर्वाधिक दैनिक मजदूरी 357 रुपए हरियाणा के मजदूरों को दी जा रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक दर्जन से अधिक फसलों की खरीद करने वाला देश का पहला राज्य हरियाणा है। मेरा पानी-मेरी विरासत के तहत जल संरक्षण के लिए धान की जगह अन्य वैकल्पिक फसलों के लिए किसानों को प्रोत्साहन दिया जाता है। पीएम कुसुम योजना के तहत हरियाणा में सर्वाधिक सोलर पंप स्थापित किए गए। डायल 112 के माध्यम से आपातकाल में औसतन 8 मिनट में जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई गई। सुरक्षा के लिहाज से प्रदेश के हर जिला में महिला पुलिस थाना व साइबर अपराध थाना खोला गया। राइट टू सर्विस एक्ट को ऑटो अपील सिस्टम के माध्यम से सही मायने में लागू किया। अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से 54 विभागों की 675 योजनाएं ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करनी सुनिश्चित की। इसके अलावा सरकार ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने, निरोगी हरियाणा के तहत मुफ्त टेस्ट सुविधा, विवाह शगुन योजना के तहत पात्र परिवारों की बेटियों की शादी पर 71 हजार रुपए तक का शगुन, हिंदी आंदोलन के मातृभाषा सत्याग्रहियों तथा आपातकाल पीड़ितों व विधवाओं का सम्मान और मासिक पेंशन का लाभ देने का काम किया। हरियाणा प्रदेश ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पढ़ी-लिखी पंचायतों वाला देश का एकमात्र राज्य होने का दर्जा प्राप्त किया। जहां महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत भागीदारी दी जाती है।

Comments


Upcoming News