28 को रतन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में लगेगा रोजगार मेला

Khoji NCR
2023-10-26 11:16:09

होडल, डोरीलाल गोला गांव सेवली स्थित रत्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में 28 अक्टूबर को कॉलेज मैनेजमेंट की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमे देश विदेश की लगभग 60 कंपनि

ां सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे साथ में ही ज्वाइनिंग लेटर भी देंगी। इस रोजगार मेले में कॉलेज से बाहर पलवल जिले का कोई भी युवा आवेदन कर सकता हैं। आवेदन का कोई शुल्क किसी से नहीं लिया जाएगा। रत्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन यशवीर डागर ने वीरवार को कॉलेज में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया की पिछली बार की तरह इस बार भी रत्न इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 28 अक्टूबर को एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिला पलवल से कोई भी आवेदन कर मेले का लाभ उठा सकता है। इस मेले में देश विदेश की लगभग 60 कंपनियां 1000 युवाओं को रोजगार देने के लिए आएंगी। इस रोजगार मेले में सभी वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की पिछली बार की तरह इस बार भी जेबीएम, अशोक लीलैंड, इंडियन ऑयल जैसी बड़ी कंपनियों के साथ साथ लगभग 5 बैंक , सिविल, आईटीआई के छात्र छात्राओं का चयन कर योग्यता के आधार पर उन्हें नियुक्ति पत्र भी देगी। उन्होंने बताया की अब तक हमने मुनादी के माध्यम से क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में मुनादी करवा दी है। अब तक तकरीबन 1200 छात्र छात्राओं के आवेदन आ चुके है। आवेदन पत्र गूगल पर उपलब्ध है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से आह्वान किया है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर रोजगार मेले का लाभ उठाए।

Comments


Upcoming News