खोजी/सुनीता गोयल* *कोसली (रेवाड़ी)* सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को जिला रेवाड़ी मुख्यालय सहित कोसली उपमंडल पर भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। आमजन की सक्रिय भागीदार
के साथ यह दौड़ देश की एकता व अखंडता को समर्पित होगी जिसमें हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी। यह जानकारी एसडीएम कोसली जयप्रकाश ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ रन फॉर यूनिटी से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। राष्ट्रीय भावना के साथ रेवाड़ी जिला के साथ-साथ कोसली उपमंडल के नागरिक भी मिलकर दौड़ लगाते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। एसडीएम जयप्रकाश ने बताया कि हर वर्ष की तरह 31 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में उपमंडल कोसली के लोगों की भी प्रभावी जन भागीदारी रहेगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी लगभग 3 किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे। दौड़ का समय सुबह लगभग 7 बजे रहेगा तथा प्रतिभागियों को सुबह 6:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा। सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया जाएगा। इस दौरान स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी, नेहरू युवा केंद्र के युवा, सीनियर सिटीजन, महिलाएं तथा आम नागरिक समाज में एकता व भाईचारा का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह दौड़ राष्ट्रीय एकता का प्रतीक होगी जिसमें प्रतिभागी अपने हाथ में तिरंगा लिए दौड़ लगाएंगे। बैठक उपरांत एसडीएम ने रन फॉर यूनिटी रूट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
Comments