गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मातृ सम्मेलन का आयोजन

Khoji NCR
2023-10-26 11:03:08

कुरुक्षेत्र,26 अक्टूबर, (सुदेश गोयल): भारती हरियाणा एवं हिंदू शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में अमीन रोड स्थित गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अव

र पर हिंदू शिक्षा समिति की प्रांतीय उपाध्यक्षा एवं विद्यालय की प्रांत प्रतिनिधि श्रीमती राजविज , बालिका शिक्षा प्रांत प्रभारी श्रीमती सरोज सैनी , विद्यालय प्रबंध समिति में महिला प्रतिनिधि डॉ ममता सूद जी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। द्वितीय कक्षा की छात्रा अश्मीत ने माँ दुर्गा स्तोत्र पर नृत्य की प्रस्तुति दी एवं आंशिका ने *तू कितनी अच्छी है तू कितनी प्यारी है* गीत गाया जिसने सभी को भाव विभोर कर दिया। प्राचार्या श्रीमती सुमन बाला ने पौधा तथा श्रीफल देकर स्वागत किया। मंच संचालिका श्रीमती सुनैना ने कहा कि बच्चे को जन्म तो हर माँ देती है किंतु राम जैसा पुत्र तो कौशल्या जैसी माँ ही पैदा कर सकती है। श्रीमती सरोज सैनी ने सभी माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे की पहली गुरु माँ ही होती है। वही परिवार की धूरी होती है। बच्चे की परवरिश में सबसे बड़ा योगदान माँ का ही होता है। पहले संयुक्त परिवार में बच्चे माँ के साथ अन्य रिश्तों जैसे दादी, ताई, चाची, बुआ सभी से सीखते थे लेकिन आज एकल परिवार की व्यवस्था ने माँ की भूमिका को बहुत अधिक बढ़ा दिया है। माँ के त्याग, समर्पण तथा बच्चे की लगन से बच्चा जीवन में आसमान की बुलंदियों को छू सकता है। आज माँ को जागरूक होने की आवश्यकता है। माँ को अष्टभुजी दुर्गा का रूप माना गया है। उन्होंने कविता की कुछ पंक्तियों के माध्यम से माँ की महिमा का बखान किया। राजविज ने भी माताओं के मार्गदर्शन किया और कहा कि माँ के द्वारा दिये गए संस्कार दुनिया की किसी दौलत से खरीदे नहीं जा सकते। बच्चों की माताओं ने भी अपने अपने विचार सांझा किये। डॉ ममता सूद ने पांच प (पूजा, प्राणायाम,प्रतिभागिता, परंपराएं तथा प्रसाद) बताए जिन्हें हर माँ को अपने जीवन में अवश्य धारण करना चाहिए। प्राचार्या श्रीमती सुमन बाला ने माँ की महिमा को कौशल्या तथा जीजाबाई के त्याग का उदाहरण देकर समझाया। शिशुवाटिका के बच्चों ने विज्ञान के प्रयोग कर के दिखाए। मिट्टी के गोले बनाए तथा मोतियों से मालाएं बना कर दिखाई। सभी ने बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों की खूब सराहना की। कार्यक्रम में कुल 60 माताएं उपस्थित रहीं। शांति मंत्र द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

Comments


Upcoming News