एसडीएम कोसली जयप्रकाश ने किया कैंप का उद्घाटन* *खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* जिला रेडक्रास सोसायटी रेवाड़ी द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्का कानपुर के माध्यम से केंद्र सरकार की
ाष्ट्रीय व्योश्री योजना व अरावली पावर कंपनी लि. झाड़ली झज्जर की सीएसआर योजना के तहत वरिष्ठï नागरिकों को वॉकर, व्हील चेयर, कान की मशीन, छड़ी, व्हील कमोड सहित सिलिकॉन फोन तकिया, नी ब्रेस, सामइनल स्पोर्ट, रवाइकल कॉलर, फुट वियर किट आदि सहायक यंत्र व उपकरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडीआईपी योजना के तहत दिव्यांगजनों को बैटरी चालित तिपहिया साईकिल, पहिया कुर्सी, बैशाखी, कृत्रिम अंग आदि सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए जिला के विभिन्न खंडों में 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पंजीकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मेन रोड, कोसली में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों तथा वृद्धजनों की आवश्यकता अनुसार उपकरणों को देने हेतु चिन्हित किया गया। शिविर का उद्घाटन एसडीएम कोसली जयप्रकाश ने किया। एसडीएम ने कहा कि हमें समाज के गरीब जरूरतमंद एवं दिव्यांगों की नि:स्वार्थ भावना से सेवा करनी चाहिए। सरकार व जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस तरह के शिविर आयोजित किये जाते है ताकि सभी दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण उपलब्ध करवाये जा सके। उन्होनें कहा कि रैडकास द्वारा किया गया कार्य समाज के गरीब जरूरतमंद की सेवा पुण्य का सर्वश्रेष्ठ कार्य है। सचिव, जिला रैडकास सोसायटी, रेवाड़ी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सोसायटी का प्रयास है कि जिले में सभी दिव्यांगों को समय-समय पर जरूरतनुसार नि:शुल्क ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, कानों की मशीन, कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाए जाते हैं। उन्होनें बताया कि आज 150 दिव्यांगजनों व वृद्धजनों की कृत्रिम अंग (हाथ-पैर ) ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, कानों की मशीन, बैत, चश्मा आदि के लिए जांच की गई। अतिशीघ्र चिन्हित दिव्यांगजनों व विरष्ठ नागरिकों को आवश्यतानुसार कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण दिए जाएंगे। *आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावल में होगा जांच शिविर का आयोजन :* सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि गुरूवार 26 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावल, शुक्रवार 27 अक्टूबर को बीडीपीओ डहीना, शनिवार 28 अक्टूबर को बीडीपीओ जाटूसाना, रविवार 30 अक्टूबर को आईटीआई कुंड तथा सोमवार 31 अक्टूबर को हेमचंद्र विक्रमादित्य सामुदायिक भवन मॉडल टाउन रेवाड़ी में बजे तक निशुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित कर पंजीकरण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वरिष्ठï नागरिकों को अपने साथ आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र की फोटो प्रति के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी जबकि दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आनी है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों से आह्वान किया कि वे पंजीकरण शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
Comments