सरकार ने बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया को किया सरल : डीसी

Khoji NCR
2023-10-25 11:22:36

डीसी राहुल हुड्डा ने गोद ली गई बच्ची के अभिभावक से की मुलाकात धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। डीसी एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद राहुल हुड्डा ने बुधवार को जिला बाल संरक्षण विभाग के माध्यम से

ोद ली गई साढ़े चार वर्षीय बच्ची के अभिभावक से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्ची के माता-पिता से आह्वान किया कि वे बच्ची का बेहतर ढंग से लालन-पालन करते हुए इसेे अच्छी शिक्षा व संस्कार दें। उन्होंने कहा कि कोलकत्ता निवासी दंपत्ति ने रेवाड़ी स्थित आस्था कुंज से बच्ची को गोद लेकर बहुत ही नेक और सराहनीय कार्य किया है, जिससे इस बच्ची का लालन-पालन व शिक्षा और बेहतर ढंग से हो सकेगी। सरकार द्वारा बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया को पहले से आसान एवं सरल किया गया है ताकि जरूरतमंद अभिभावकों को बच्चा गोद लेने के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन कुसुम लता शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव, संरक्षण अधिकारी करूणा यादव सहित बच्ची के अभिभावक मौजूद रहे। डीसी ने जिला बाल संरक्षण इकाई और महिला एवं बाल विकास विभाग को नई प्रक्रिया बारे में आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बच्चा गोद लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे और जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा आवेदक के बारे में सारी जांच की जाएगी। सारी शर्तें पूरी होने उपरांत ही जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बच्चा गोद लेने के लिए अप्रूवल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोग बच्चा गोद लेने के लिए किसी भी बिचौलिए के बहकावे में न आएं। केवल राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दत्तक एजेंसियों के माध्यम से गोद ले सकते हैं। किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) लेने के लिए केयरिंग वेबसाइट पर सारी जानकारी विस्तार से दी गई है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट carings.nic.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

Comments


Upcoming News