80 यात्रियों की जिंदगी को खतरे में डाल पायलट ने बीच हवा में बंद कर दिया था फ्लाइट का इंजन

Khoji NCR
2023-10-25 11:18:04

अलास्का एयरलाइंस के पायलट ने एक विमान के इंजन को हवा के बीच बंद करने की कोशिश की जिसमें 80 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। 80 यात्रियों के जान को खतरे में डालने का आरोप पायलट पर लगाया गया। जिसके बा

पायलट ने अपने बयान में कहा है कि वह डिप्रेशन के शिकार में है।अलास्का एयरलाइंस के होराइजन फ्लाइट में बैठे 80 यात्रियों की जान तब खतरे में आ गई, जब रविवार को होराइजन एयर फ्लाइट में अतिरिक्त कॉकपिट सीट पर बैठे एक ऑफ-ड्यूटी एयरलाइन पायलट ने इंजन को बंद करने की कोशिश की थी। यह विमान वाशिंगटन से सैन फ्रांसिस्को जा रहा था। इंजन बंद करने के बाद 80 से ज्यादा यात्री के जान को संकट में डालने का आरोप पायलट पर लगाया गया था। जिसके बाद उसने अपने आप को डिप्रेशन का शिकार बताया है। ओरेगॉन में राज्य अभियोजकों ने मंगलवार को अलास्का एयरलाइंस के 44 वर्षीय पायलट जोसेफ डेविड इमर्सन के खिलाफ हत्या के प्रयास के 83 मामले दर्ज किए गए। पोर्टलैंड में मल्टनोमाह काउंटी शेरिफ कार्यालय ने पायलट जोसेफ डेविड इमर्सन के खिलाफ हत्या के प्रयास, लापरवाही और एक विमान को खतरे में डालने सहित कई आरोप लगाया है। दोषी पाए जाने पर पायलट इमर्सन को हो सकती है 20 साल की जेल पायलट जोसेफ डेविड इमर्सन मंगलवार को इस मामले में अदालत में पेश हुए। पायलट इमर्सन के वकील नूह होर्स्ट ने उनकी ओर से दोषी नहीं होने की दलील दी। इस बीच संघीय अभियोजकों ने इमर्सन पर उड़ान दल के साथ हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया। अगर पायलट इमर्सन पाए जाते हैं तो उन्हें 20 साल तक की जेल हो सकती है। दोस्त की मौत से डिप्रेशन का हुआ शिकार मल्टनोमाह काउंटी सर्किट कोर्ट में दायर बयान के अनुसार, इमर्सन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद पोर्ट ऑफ पोर्टलैंड पुलिस को बताया कि वह डिप्रेशन से जूझ रहा था। उसने डिप्रेशन का कारण बताते हुए कहा कि उसके दोस्त की हाल ही में मृत्यु हो गई थी और उसने इंजन को रोकने के प्रयास करने से लगभग 48 घंटे पहले साइकेडेलिक मशरूम खाया था। दस्तावेज के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि वह 40 घंटे से अधिक समय से नहीं सोए हैं। यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: 'मैंने 10 यहूदियों का कर दिया कत्ल', पिता को फोन कर बोला हमास आतंकी; IDF ने जारी किया ऑडियो

Comments


Upcoming News