नांगल चौधरी, 25 अक्टूबर। वर्तमान सरकार ने राष्ट्रीय स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक समान विकास करवाया है। इसी का नतीजा है कि आज गांवों में विकास कार्यों से संबंधित कोई बड़ी शिकायत सामने नहीं आ रही।
ह बात भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने आज नांगल चौधरी हलका के विभिन्न गांवों में जन संवाद कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने आज भोजावास, भुंगारका, सिरोही बहाली, नायन, नियामतपुर मौरुंड, रायमलिकपुर व बूढवाल में जन संवाद कार्यक्रम कर लोगों की समस्याएं सुनीं व सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि अब गांव से 300 मीटर तक घरेलू बिजली की लाईन के लिए कोई चार्ज शुल्क नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि पहले पीने के पानी की भी दिक्कत रहती थी वर्तमान सरकार ने पानी की समस्या को दूर करते हुए नदियों से नहरों में पानी डालकर हर खेत तक पानी पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लगभग इन 9 सालों में बरसात के मौसम में नहरों में पानी डालने की वजह से इस क्षेत्र के जल स्तर में भी काफी सुधार हुआ है। सांसद ने कहा कि पहले जब कोई व्यक्ति बीमार हो जाता था तो उसे रोहतक, जयपुर व दिल्ली जैसे स्थान पर जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने हर जिला में मेडिकल कॉलेज खोला है ताकि उन्हें अपने इलाज के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि अब शमशान घाट को शिव धाम कर दिया गया है। अब उन स्थानों पर पानी व बिजली की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के तहत गांव की फिरनी, शिव धाम, लाइब्रेरी, जिम व जोहड़ आदि कार्यों का प्रस्ताव पास कर पोर्टल पर अपलोड करें ताकि बिना देरी के कार्य हो सके। इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, बिजली विभाग से कार्यकारी अभियंता शिवराज, बीडीपीओ प्रमोद कुमार, राम पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अनिल, पब्लिक हेल्थ से अभिषेक तंवर व एसडीओ अजय, मिकाडा से एसडीओ विकास यादव, जिला कल्याण विभाग से सुरेश राजपूत के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व सतबीर गहली, बनवारीलाल नेताजी,महेश घाटासेर व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Comments