एवीटी स्टाफ टीम ने अवैध तरीके से ले जा रही है लाखों रुपए की कीमत की 600 पेटी शराब बरामद, आरोपी चालक भी गिरफ्तार

Khoji NCR
2023-10-25 11:00:26

हथीन/माथुर : एवीटी स्टाफ हथीन टीम प्रभारी इंस्पेक्टर विश्व गौरव टीम ने अवैध तरीके से ले जा रही है करीब 8 लाख रुपए की कीमत की 600 पेटी शराब सहित एक आरोपी पर शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की है। पुलि

स मामले की गहराई से जांच कर रही है। एवीटी स्टाफ हथीन टीम प्रभारी इंस्पेक्टर विश्व गौरव के अनुसार दिनांक 24 अक्टूबर को टीम में तैनात एएसआई हकमुद्दीन अपनी टीम के साथ बराए गस्त पडताल क्राईम व दशहरा कानुन व्यवस्था डयुटी रैस्ट हाऊस चौक हथीन मिंडकोला रोड पर मौजूद था कि मुखबर ने सुचना दी की गाडी न0 HR 73-A 1044 आईशर कैन्टर जिसका चालक मिंडकोला रोड पर बने L-13 से कैन्टर मे बिना परमिट, बिल, बिलटी के अवैध तरीके से शराब भर कर होडल जाएगा। टीम ने तुरन्त रेस्ट हाऊस चौक हथीन पर नाका बन्दी की जो करीब 5 मिनट बाद ही मुखबर द्वारा बताए हुए न0 HR-73A-1044 कैन्टर आया। जिसे रुकवाकर चालक को काबू किया तथा कैनटर को चैक किया तो शराब भरी हुई थी जो चालक से शराब बारे बिल, बिल्टी, प्रमिट माँगा जो चालक कैन्टर कागजात पेश करने मे असमर्थ रहा जो शराब बारे आबकारी निरीक्षक महेश कुमार को मौका पर बुलाया गया, जिन्होंने शराब बारे निरीक्षण किया जिसने शराब पेटी व बिल, बिल्टी चैक करने पश्चात शराब अवैध तरीके से जारी पास मे अंकित चालक के स्थान पर अन्य द्वारा ले जाने बारे बतलाया। जो पेटियाँ चैक करने पर कुल 50 पेटी बोतल, 50 पेटी अध्धा वा 500 पेटी पव्वा मार्का देशी शराब मसताना मिली। आबकारी निरीक्षक महेश कुमार ने इस सम्बंध में एक लिखित दरखास्त पेश की। बरामद शराब व गाडी कैन्टर न0 HR 73A-1044 को कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा चालक से गाडी के कागजात RC प्रमिट वा चालक का लाईसैन्स मांगा तो पेश नही कर सका। चालक द्वारा L-13 मालिक व गाडी मालिक की सह से शराब अवैध तरीके से ले जाने पर आबकारी निरीक्षक महेश कुमार की शिकायत के आधार पर आबकारी अधिनियम, मोटर व्हीकल अधिनियम एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा न0 424 दिनांक 24.10.2023 थाना हथीन में दर्ज रजिस्ट्रर किया गया है। आरोपी को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले से जुड़े अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Comments


Upcoming News