*नगर निगम की टीम ने सदर बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में रात्रि में की पर्याप्त सफाई*

Khoji NCR
2023-10-25 10:58:30

खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *गुरूग्राम* शहर के सबसे महत्वपूर्ण बाजार सदर बाजार तथा आसपास के क्षेत्रों में नगर निगम गुरूग्राम की टीम ने रात्रि के समय सफाई की। सदर बाजार के व्यापारियों ने नगर नि

गम का धन्यवाद किया तथा सफाई कार्य में अपना पूर्ण सहयोग दिया। ज्ञात हो कि नगर निगम गुरूग्राम में नियमित तथा निगम रोल पर नियुक्त कर्मचारी पिछले काफी लंबे समय से हड़ताल पर चल रहे हैं, जिसके कारण शहर की सफाई व्यवस्था अव्यवस्थित हुई है। नगर निगम की स्वच्छता शाखा के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार ने मौके पर मौजूद रहकर बाजार के व्यापारियों के सहयोग से मंगलवार-बुधवार की रात्रि को बाजार के मुख्य रास्ते सहित आसपास की गलियों में पर्याप्त सफाई की। इससे एक ओर जहां बाजार के दुकानदारों ने निगम का धन्यवाद किया, वहीं बाजार में आने वाले ग्राहक भी संतुष्ट नजर आए। सदर बाजार के व्यापारी रामअवतार गर्ग उर्फ बिट्टू, रवि आहुजा, रोशनलाल उर्फ पिंटु, आशीष गुप्ता, दिनेश मंगला, सतीश शर्मा, प्रवीण सिंगला, पवन गर्ग, प्रदीप गुप्ता, सौरभ गर्ग, ज्योति गनोत्रा व रिंपल सहित अन्य व्यापारियों ने नगर निगम का धन्यवाद किया। वहीं दूसरी ओर, अन्य क्षेत्रों में भी एजेंसी के कर्मचारी सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे हुए हैं। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा द्वारा सोमवार को सफाई एजेंसियों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट व कड़े निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करें, ताकि शहरवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। निगमायुक्त के निर्देशों की पालना में सभी एजेंसियां अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटी हुई हैं। हालांकि कुछ स्थानों पर हड़ताली कर्मचारियों ने सफाई कार्य को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस के सहयोग से सफाई कार्य लगातार जारी है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके तहत आरडब्ल्यूए, वरिष्ठ नागरिकों, पूर्व पार्षदों के सहयोग से अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई करवाई जा रही है। कुछ जगहों पर टै्रक्टर-ट्रॉली व मैनपावर सहित अन्य सफाई संसाधन आरडब्ल्यूए, वरिष्ठ नागरिकों व पूर्व पार्षदों को मुहैया करवाए गए हैं, ताकि सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जा सके।

Comments


Upcoming News