कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकि अस्पताल में करवाए कोरोना टेस्ट:धीरेन्द्र खडग़टा

Khoji NCR
2020-11-19 10:51:57

नूंह : उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए अधिक से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे है। इस जिले में किसी भी नागरिक को कोरोना वायरस जैसे लक्षण

ोने व खांसी-जुखाम, बुखार आदि हो तो वह तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवाएं। इतना ही नहीं 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सीनियर सिटीजन भी अपना कोरोना का टेस्ट करवाएं। इससे सही रिपोर्ट सामने आएगी और समय रहते देखभाल सम्भव हो सकेगी और दूसरे लोगों को भी संक्रमण से बचाया जा सकेगा। उपायुक्त ने कहा कि नूंह में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा। इस संक्रमण के फैलाव को तभी रोका जा सकता है, जब लोग अधिक से अधिक कोरोना के टेस्ट करवाएंगे। इस टेस्ट से यह तथ्य सामने आएंगे कि कहीं कोई संक्रमित व्यक्ति सरेआम बाहर तो नहीं घूम रहा है। अगर कोई कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति घर या बाहर में घूमेगा तो कोरोना का संक्रमण ओर ज्यादा फैल सकता है। इसलिए इस संक्रमण को रोकने के लिए 60 साल से ज्यादा आयुवर्ग के उपर के लोग तथा जिन लोगों को खांसी-जुखाम, बुखार आदि के लक्षण है, उनको तुरंत कोरोना का टेस्ट करवाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मोबाईल वैन और सरकारी अस्पताल में कोरोना के टेस्ट किए जा रहे है। किसी भी व्यक्ति को टेस्ट करवाने के लिए घबराने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों को भी पूरा फोकस रखना होगा। इन क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित लोगों को सिम्टम और जरुरत के अनुसार अस्पताल, कोविड केयर सेंटर, होम आईसोलेशन में रखा जाए। इन क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की चैन में सैम्पल लिए जाए और पूर्णत सावधानी बरती जाए ताकि कोरोना वायरस का फैलाव ना हो सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सिविल अस्पताल के साथ-साथ सीएचसी और पीएचसी स्तर पर भी फ्लू क्लीनिक में लोगों को चैक करना सुनिश्चित करे। सभी अधिकारियों को रिपोर्टिंग पर फोकस रखने की बजाए एनालाईसेस करने पर ध्यान देना चाहिए। जिस क्षेत्र में पाजिटिव केस सामने आए, उस क्षेत्र में सभी टीमों को संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए। जिन लोगों को क्वांराटाईन किया जाए उनको स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किट मुहैया करवाई जाए ताकि इस किट की पाठय सामग्री से व्यक्ति अपना बचाव खुद भी कर सके। इसके अलावा आयुष विभाग की तरफ से बुस्टिंग किट भी वितरित की जाए। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा कि कोरोना से सम्बन्धित जानकारी देने के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसलिए कोविड-19 से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी इस टोल फ्री नम्बर पर दी जा सकती है। यह टोल फ्री नम्बर आम नागरिक की सुविधा के लिए ही जारी किया गया है।

Comments


Upcoming News