अल्पना मित्तल ने सरकारी ब्लड बैंक में रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

Khoji NCR
2021-01-05 10:14:38

हथीन / माथुर : बदलते दौर में आजकल लोग जहां अपने जन्मदिन मनाने में हजारों रुपये बेवजह खर्च कर देते है वहीं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने अपने जन्मदिन पर लीक से हटकर क

म किया है। पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने स्वयं भी रक्तदान करके बताया कि भारत सरकार द्धारा चलाये जा रहे 100 प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदान अभियान के अन्तर्गत अपने जन्मदिन के अवसर पर अल्पना मित्तल के साथ साथ अनेक रक्तमित्रों पवन भुटानी, राकेश गोयल, राजीव गोयल, समय सिंह डागर , रवि शर्मा सहित 11 लोगों ने भी नागरिक अस्पताल पलवल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस अवसर पर सरकारी ब्लड बैंक के इंचार्ज और एस एम ओ डा. अजय माम ने सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है जो भी व्यक्ति रक्तदान करता है, वह अपने शरीर के अंश से किसी दूसरे को नया जीवन देता है। अल्पना मित्तल ने कहा कि आज रक्तदान करके अंदर से खुश हूं कि हमारे रक्त से किसी जरूरतमंद का भला होगा और किसी की जिंदगी बच जाए इससे ज्यादा अहोभाग्य मेरे लिए क्या हो सकता है। इस अवसर पर समाजसेविका रीना अग्रवाल, मेघराज, कुलदीप, रुद्र मित्तल, सुनील, विजेन्द्र पाठक आदि उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News