कंगना रनोट की 'चंद्रमुखी 2' से 'दुरंगा सीजन 2' तक, इस हफ्ते ओटीटी की पूरी लिस्ट

Khoji NCR
2023-10-23 12:57:27

फेस्टिवल सीजन में ओटीटी पर नई फिल्मों और सीरीज की लम्बी लाइन है। छुट्टियों की भी कमी नहीं है। ऐसे में वेब सीरीज को देखने के लिए यह बढ़िया मौका है। इस हफ्ते कंगना रनोट की फिल्म चंद्रमुखी 2 भी ओटी

टी पर आ रही है। वहीं दुरंगा वेब सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हो रहा है। अक्टूबर में नवरात्रि पर्व के साथ त्योहारों की धूमधाम शुरू हो चुकी है। मंगलवार को विजयदशमी (Dussehra 2023) का पर्व मनाया जाएगा। त्योहारों की मस्ती के साथ छुट्टियों का कारवां भी आता है। हाजिर है, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही फिल्मों और सीरीज की लिस्ट (OTT Web Series And Movies This Week), ताकि छुट्टियों के सदुपयोग के लिए आप विंज वॉच लिस्ट बना सकें। रोहित सिप्पी निर्देशित यह साइकोलॉजिकल ड्रामा है। अमित साध, गुलशन देवैया और दृष्टि धामी मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं। दूसरे सीजन में एक सीरियल किलर की कहानी दिखायी गयी है। सीरीज में आठ एपिसोड्स हैं। यह तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो इसी साल रिलीज हुई है। सी अरविंद राज निर्देशित फिल्म में आर सरतकुमार, अमिताभ प्रधान, करिश्मा परदेशी और बालाजी शक्तिवेल प्रमुख किरदारों में हैं। 25 अक्टूबर एस्पिरेंट्स सीजन-2- प्राइम वीडियो टीवीएफ की सीरीज के दूसरे सीजन में अभिलाष, गुरी और एसके की कहानी दिखायी जाएगी। अभिलाष आइएस बन जाता है, जबकि गुरी और एसके का सपना पूरा नहीं होता। संदीप भैया का चयन पीएसएस के लिए हो जाता है। शो में नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष थपलियाल, सनी हिंदुजा और नमिता दुबे प्रमुख किरदारों में हैं।

Comments


Upcoming News