सिफर मामले में इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें, स्पेशल कोर्ट ने पूर्व पीएम को ठहराया दोषी

Khoji NCR
2023-10-23 12:43:43

पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने सिफर मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सोमवार को दोषी करार दिया है। इमरान खान के अलावा पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी मामले में दोषी ठहराया

या है। हालांकि इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी ने खुद को निर्दोष बताया। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) को विशेष अदालत से बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने सिफर मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सोमवार को दोषी करार दिया है। इमरान खान को अगस्त में किया गया था गिरफ्तार समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को इसी साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने वॉशिंगटन में स्थित पाकिस्तान के दूतावास द्वारा भेजे गए एक गुप्त राजनयिक केबल (सिफर) को लीक किया था। देश के गोपनीयता कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में उन पर पिछले साल मामला दर्ज हुआ था। शाह महमूद कुरैशी को भी ठहराया दोषी इमरान खान के अलावा पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी मामले में दोषी ठहराया गया है। इमरान खान ने उस दस्तावेज का इस्तेमाल यह बताने के लिए किया था कि उनकी सरकार एक विदेशी साजिश के तहत गिराई गई थी।

Comments


Upcoming News