तावडू में आज मंगलवार को श्रीसाईं बाबा की पुण्यतिथि श्रद्धा व हर्षोल्लास मनाई जाएगी।

Khoji NCR
2023-10-23 12:19:46

तावडू 23 अक्टूबर (दिनेश कुमार): शहर के वार्ड नंबर 14 में स्थित श्रीसाईं धाम मंदिर में श्रीसाईं बाबा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में चल रहे साईं सच्चरित्र में दर्शाया गया कि बाबा ने कहा कि मुझ पर पूर्

ण विश्वास रखो। यदि मैं देह त्याग भी कर दूंगा, परंतु फिर भी मेरी अस्थियां आशा और विश्वास का संचार करती रहेंगी। केवल मैं ही नहीं, मेरी समाधी भी वार्तालाप करेगी और चलेगी फिरेगी। भगतों को आशा का संंदेश पहुंचाती रहेगी जो अन्यय भाव से मेरे श्रणागत होंगे निराश न होना कि मैं तुमसे जुआ हो जाएंगा, तुम सदैव मेरी अस्थियों को भक्तों के कल्याणार्थ ही चिंतित पाओगे। यदि मेरा निरंतर स्मरण और मुझ पर दृढ विश्वास रखोगे तो तुम्हें अधिक लाभ होगा। वहीं इस अवसर पर श्रीसाईं बाबा धाम एंव संस्थान ट्रस्ट की उपप्रधान नेहा ने बताया कि जैसा कि सर्वविदिति है कि साईं बाबा ने 103 वर्ष पूर्व दशहरे के दिन दोपहर ढाई बजे के लगभग सिरडी में अपना शरीर छोडा था। वर्ष 1919 में श्रीसाईं बाबा की पहली पुण्यतिथि मनाई गई थी। उसके बाद यह पुण्यतिथि आजतक उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। वहीं तावडू में सन 2008 में श्रीसाईं बाबा की पुण्यतिथि पहली बार मनाई गई। तब से अब तक हर वर्ष श्रीसाईं बाबा की पुण्यतिथि साईं भक्तों द्वारा श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाई जाती है। इस अवसर पर साथ लगते जिलों व अन्य प्रदेशों से भी साईं भक्त पुण्यतिथि पर पहुंचते हैं। आज विजय दशमीं के दिन मंगलवार को 16वीं बार श्रीसाईं बाबा की पुण्यतिथि श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाई जाएगी।

Comments


Upcoming News