महाराजा अग्रसेन की जयंती पर निकली गई झांकियां

Khoji NCR
2023-10-21 11:21:06

होडल, डोरीलाल गोला शुक्रवार को होडल में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे दूर दराज से बहुत ही सुंदर और मनमोहक झांकिया बुलाई गई। झाकियों में भगवान विष्णु-लक्ष्

मी जी, द्वारिकाधीश, नौकाविहार, श्रीनाथजी, अशोक वाटिका, 27 मुखी माता काली व अन्य दर्जनों अन्य सुंदर झाँकिया के दर्शन सभी शहरवासियों ने किए। इस शोभायात्रा में दूर-दूर से विश्व विख्यात बैंड-बाजे जैसे आगरा से मिलन बैंड, सोहना से जनता बैंड, दिल्ली से सोहनलाल बैंड, पलवल से कमल बैंड, व नाशिक ढोल भी बुलाए गए जिन्होंने अपनी बैंड की मधुर धुन पर शहरवासियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस शोभायात्रा में इन सबसे भी अलग हटकर जो मेले की शोभा बढ़ा रही थी वह थी महाराजा अग्रसेन जी के 18 गोत्रों के 18 राजकुमार दिल्ली की मशहूर सफेद घोड़ियों पर विराजमान राजशाही ड्रेस में बैठे थे, माँ माधवी जी की सुंदर बग्गी व श्री महाराजा अग्रसेन जी का मनमोहक डोला भी निकाला गया। इस झाकियों को मुख्यअतिथि जिला पलवल की पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने झाँकियों को हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के लोगों ने मुख्यातिथि डॉ. अंशु सिंगला का पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा स्मृतिचिन्ह भी भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर डा. अंशु सिंगला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम में समाज के लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को बुरी कुरीतियों व संगतों से दूर रहना चाहिए। इस मौके पर भोजराज गर्ग, पंकज गोयल, डीएसपी सज्जन सिंह, संदीप बंसल, अश्वनी सिंगला, अग्रवाल समाज के कार्यकारी प्रधान राजकपूर बंसल, बलराम बंसल, बालकृष्ण सिंगला, राजकुमार गर्ग, अमित बंसल, विनय बंसल, दीपक बंसल, अनिल गर्ग, अजय गर्ग, मनीष गर्ग, सुनील गोयल, प्रथम जैन, कृष्ण गर्ग, सुनील मंगला, दीपिका गोयल, गीतारानी सिंघल, कविता सिंघल, सिल्की गोयल, श्रीभगवान बंसल, राजेश जैन के अलावा अग्रवाल समाज के हजारों महिला-पुरुष मौजूद थे।

Comments


Upcoming News