पुलिस ने अवैध शराब भट्टी/कारखाने का किया भंडाफोड़

Khoji NCR
2023-10-21 11:14:02

मौका से भट्टी, शराब बनाने के उपकरण एवं 9 लीटर कच्ची शराब बरामद हथीन/माथुर : थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाशचंद ने बतलाया कि एसपी पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला प

लिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में थाना अंतर्गत चौकी बागपुर प्रभारी उप निरीक्षक सचिन कुमार की टीम ने अवैध शराब भट्टी/कारखाने का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी थाना ने बतलाया कि चौकी बागपुर प्रभारी उप निरीक्षक सचिन कुमार अपनी टीम के साथ गस्त क्राईम पडताल गाँव माला सिह चौराहे पर मौजुद था, कि मुखबर सुचना दी कि मालासिह फार्म निवासी एक युवक अवैध कच्ची शराब का काम करता हैं और आज भी गाँव माला सिह फार्म के खेतों में भट्टी लगाकर शराब निकाल रहा हैं। पुलिस टीम ने बतलाई गई स्थान पर रेड की तो मौका पर एक युवक खेत में जहाँ चारों तरफ धान के खेत है व खेतो की मेढ पर काफी पेड़ खडे हुये है, उनके बीच भट्टी लगाई हुई थी, जो पुलिस पार्टी को देखकर पास खडी मोटरसाईकिल को लेकर भागने लगा जो मोटरसाईकिल स्टार्ट ना होने पर मोटरसाईकिल को छोडकर, अधेरे व धान के खेतो का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। मौके पर चैक किया तो भट्टी में आग चल रही थी और पास में एक लोहा ड्राम, एक सिल्वर कीप व एक सिल्वर पतीला, एक नलकी व एक सफेद प्लास्टिक कैन जिसमें कच्ची शराब भरी हुई थी, जिसे मापने पर कुल 9 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई व मोटरसाईकिल का न0- HR 30 H 7596 मार्का प्लेटिना पाई गई। बिना लाईसन्स व परमीट के अवैध रुप से कच्ची देशी शराब भट्टी लगाने के संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा इसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Comments


Upcoming News