70 वे दिन भी जारी रही आशा वर्करों की हड़ताल

Khoji NCR
2023-10-20 11:18:35

हथीन/माथुर : आशा वर्करों ने हड़ताल के 70 वे दिन सामान्य नागरिक अस्पताल पर आशा यूनियन की ज़िला उपप्रधान ममता की अध्यक्षता में धरना रखा गया। जिसका संचालन कुसुम होडल ने किया।कार्यक्रम में सीआईट

यू के नेता रमेशचन्द व सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव योगेश शर्मा ने भाग लेकर आशा वर्करों की मांग मुद्दों का समर्थन किया। कार्यक्रम के समापन पर यूनियन की जिला कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार 18 अक्तूबर को पलवल के भाजपा विधायक दीपक मंगला के आवास पर 24 घण्टे का पड़ाव रखा जाएगा। कार्यक्रम में बोलते हुए सीआईटीयू के नेता रमेशचन्द व आशा वर्कर यूनियन की ज़िला प्रधान रामरति चौहान ने बताया कि प्रदेश की आशा वर्कर 8 अगस्त से लगातार हड़ताल करते हुए धरना प्रदर्शन कर रही हैं।यूनियन प्रदेश के तमाम विधायकों सांसदों व मंत्रियों को मांगों की विस्तृत जानकारी देने के लिए अपना मांगपत्र उन्हें सौंप चुकी है।28 अगस्त को सैंकड़ों आशा वर्कर अपनी बात जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने के लिए चंडीगढ़ विधानसभा सत्र के मौक़े पर पंचकूला में इकट्ठा होकर अपनी आवाज विधानसभा तक पहुंचा चुकी हैं। सरकार ने अभी तक अपनी कान व आख़ें पूरी तरह से बंद कर रखी हैं। 70 दिन से मांगों की अनसुनी करने से साफ जाहिर होता है कि सरकार ग़रीबों मज़दूरों व महिलाओं के प्रति असंवेदनशील है तथा उनका भला करने का केवल ढिंढौरा पीट रही है। सरकार यूनियन से चार दौर की बातचीत कर चुकी है लेकिन तारीख़ पर तारीख़ देने के अतिरिक्त कोई ठोस समाधान नहीं किया जा रहा है। सरकार के इस रुख़ को ध्यान में रखकर यूनियन ने प्रदेश के सभी भाजपा व जजपा विधायकों के निवास पर 18 अक्टूबर को 24 घण्टे का पड़ाव डालने का निर्णय लिया है।

Comments


Upcoming News