खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *गुरुग्राम* नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की बेवजह हड़ताल के चलते गुरूग्राम के नागरिकों में भारी आक्रोश है। नागरिकों का कहना है कि सफाई कर्मचार
बिना किसी कारण के कभी भी हड़ताल पर बैठ जाते हैं और उनकी मनमर्जी का खामियाजा शहर के आम नागरिक भुगत रहे हैं। पटौदी चौक निवासी अमन, मदनपुरी निवासी संजय, कृष्णा कॉलोनी निवासी हरीश वर्मा, मदनपुरी निवासी टीसी गुप्ता व न्यू कॉलोनी निवासी उमेश चांदना सहित शहर के कई नागरिकों ने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम के अधिकारियों द्वारा पिछले दिनों में कई बार सफाई कर्मचारियों से हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया गया है, लेकिन अपनी हठधर्मिता के चलते सफाई यूनियन के प्रतिनिधि शहर की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा नागरिकों को यह भी गुमराह किया जा रहा है कि हड़ताल पर केवल ठेकेदार के कर्मचारी बैठे हुए हैं, बल्कि ठेकेदार के कर्मचारी शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे हुए हैं और पक्के व निगम रोल के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं। यही नहीं, हड़ताली कर्मचारी उन कर्मचारियों के काम में भी बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कार्य कर रहे हैं। सरकार को कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए तथा इन्हें वेतन की अदायगी ना की जाए क्योंकि टैक्सपेयर्स के पैसे से ही इन्हें वेतन व भत्ते मिलते हैं। नागरिकों का तो यहां तक कहना है कि अगर सभी को पक्का कर दिया गया तो ये काम बिलकुल भी नहीं करेंगे तथा शहर और भी अधिक गंदा होगा।
Comments