साथ देने से बेहतर आप हमारे साथ खड़े हैं...धन्यवाद! 'प्रधानमंत्री नेतन्याहू का छलका दर्द

Khoji NCR
2023-10-18 12:00:36

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल-हमास युद्ध के 13वें दिन इजरायल पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमास के आतंकियों ने इजरायलियों का बेरहमी से कत्ल किया है। ये न सिर्फ इजरायल के लिए ह

ी बल्कि अमेरिका के लिए भी मुश्किल घड़ी है। बाइडेन ने कहा कि हमास फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। हम इस मुश्किल घड़ी में हर कीमत पर इजरायल के साथ हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव के बेनगुरिअन एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस दौरान बाइडेन ने नेतन्याहू को देखते ही उन्हें गले लगा लिया। बाइडेन का स्वागत करने के लिए इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग भी वहां मौजूद रहे। बाइडेन के सामने प्रधानमंत्री नेतन्याहू हुए भावुक बाइडेन से मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने कहा, 'आप यहां आए। यहां के लोगों के साथ इस मुश्किल घड़ी में आप खड़े हैं। हमारे लिए यही बहुत बड़ी बात है। यह सच्ची दोस्ती है। बजाय इसके कि आप हमारा समर्थन करते हैं। युद्ध की स्थिति में आपका इजरायल में आना बहुत मार्मिक है। मैं इजरायल के सभी लोगों की तरफ से आपका धन्यवाद करता हूं। राष्ट्रपति महोदय - आज, कल और हमेशा इजरायल के साथ खड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।' तेल अवीव में जो बाइडेन के साथ इजरायली पीएम ने कहा, "...7 अक्टूबर को हमास ने एक ही दिन में 1400 इजरायलियों की हत्या कर दी....7 अक्टूबर का एक और दिन बदनामी में रहेगा।' इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, आप सही कह रहे हैं कि हमास आईएसआईएस से भी बदतर है। सभ्य दुनिया को हमास को हराने के लिए एकजुट होना होगा..."

Comments


Upcoming News