आयुष विभाग में मधुमेह दिवस पर हुआ योग चिकित्सा शिविर का आयोजन

Khoji NCR
2020-11-19 10:51:16

नूंह : जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा.मन्जु बांगड, द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सौख में मधुमेह के बारे में योग एवं जागरुकता शिविर का शुभांरभ दीप प्रज्जवलित कर किया और स्कूल में उपस्थित लगभग 1

20 पी.टी.आई./डी.पी.ई. व अन्य स्टाफ का मधुमेह बारे जारुगक किया। इस मधुमेह जागरुकता शिविर में डा. यशबीर गहलावत, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोंगों को मधुमेह बिमारी पर व्याख्यान दिया गया। इसके अतिरिक्त जिलें के आयुष औषधालय में आने वाले सभी रोगियों को मधुमेह बिमारी बारे जागरुक किया गया और जरुरतमंद लोगों को आयुष औषधियां वितरित की गई। उन्होंने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सौंख में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर जागरुगकता शिविर का आयोजन किया गया शर्मा, योग विशेषज्ञ द्वारा शिविर में उपस्थित सभी लोंगों को प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से बताया गया और प्राकृतिक चिकित्सा पर व्याख्यान दिया गया। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि आयुष विभाग के अधीन कार्यरत सभी औषधालय प्रभारियों को भी इस दिवस को सफल बनाने के लिए अपने-अपने औषधालयों एवं उसके आसपास अधिक से अधिक लोगों को मधुमेह से बचाव हेतू जागरूक करने बारे निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि मधुमेह के प्रति लोगो को जागरूक करने के उदेश्य से ही अन्तर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस की शुरूआत की गई थी। मधुमेह आज के समय की एक बहुत बडी समस्या है जिसने पूरे विश्व में अपनी गिरफ्त में ले रखा है। मधुमेह को अगर नियंन्त्रित न किया जाये तो इसका सबसे ज्यादा बुरा असर किडनी, आंख, दिल व ब्लड प्रैशर पर पड़ता है। सभी लोगों को अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस स्वास्थ्य शिविर में डा. रामावतार शर्मा, योग विशेषज्ञ, डा. शशंाक, ए.एम.ओ. डा. मनोज कुुमार, डा. सुनिता, डा. सीमा सिंह, डा. सोनिया, व डा. अर्चना आदि उपस्थित रहें।

Comments


Upcoming News