एक बेटी के जन्म पर दो लाख और दो बेटियों के जन्म पर सरकार देगी एक लाख : कृष्णा राणा।

Khoji NCR
2023-10-18 11:47:29

खोजी/सुभाष कोहली कालका। कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने हिमाचल में एक बेटी के जन्म पर दो लाख और दो बेटियों के जन्म पर एक लाख देने की एलान किया है, जोकि सराहनीय योग्य है। यह कहना

ै 'मेरा भारत एजुकेशनल ट्रस्ट' की राष्ट्रीय अध्यक्षा कृष्णा राणा का। राणा का कहना है कि अभी हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस परिवार में एक बेटी होगी, राज्य सरकार उस परिवार को दो लाख रुपये देगी, और दो बेटी पर एक लाख रुपये की रकम दी जाएगी। इसके अलावा इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत एक बेटी के बाद परिवार नियोजन अपनाने वाले परिवार को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 35 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही थी, जिसे मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ाकर 2 लाख रुपए करने का ऐलान किया गया है। यानी पहली बेटी के जन्म पर परिवार नियोजन अपनाने वालों को 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वहीं दूसरी बेटी के जन्म पर 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती थी, जिसे भी बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया गया है, जोकि स्वागत योग्य है। राणा का कहना है कि लड़कियां आज हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। शिक्षा से लेकर सेना तथा अन्य क्षेत्रों में लड़कियां आगे निकल गई हैं। उन्होंने कहा कि वेदों और पुराणों में भी महिलाओं को अधिक सम्मान और महत्व दिया गया है।

Comments


Upcoming News