क्रेशर जोन से हरियाणा की सीमा में लगातार जारी है ओवर लोड का खेल।

Khoji NCR
2023-10-18 11:24:20

: गत दिनों पहले जो रास्ता ओवरलोड वाहनों के लिए खंड के गांव बीवा में काटा गया था अब वह रास्ता पुनः चालू कर दिया गया है। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। एक तरफ ग्रामीणों द्वारा राजस्थान की सीम

ा से हरियाणा की सीमा में ओवर लोड वाहनों का बदस्तूर आवागमन को रोकने के लिए एक जनहित याचिका दायर कर हरियाणा की सीमा में ओवरलोड वाहनों की रोक लगाने की मांग की गई थी । जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उसके बावजूद ग्रामीणों द्वारा लगातारओवर लोड वाहनों की आवाजाही को देखने पर रास्ते को कटवा दिया गया लेकिन कुछ दबंग लोगों द्वारा उसे रास्ते को पुनः रातों-रात समतल कर लगातार हरियाणा की सीमाओं में ओवरलोडिंग का खेल खेला जा रहा है। पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर लगातार ओवरलोड वाहनों को राजस्थान के क्रेशर जोन से हरियाणा की सीमा में प्रवेश कराया जा रहा है। जो वहां दिल्ली मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस वे पर बेख़ौफ़ दौड़ते हुए देखे जा सकते हैं। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान की सीमा से सट्टा हरियाणा की सीमा के गांव से लगातार क्रेशर जोन से आ रहे ओवरलोड वाहन निकल रहे हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। बार-बार जिला प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। हाल ही के कुछ दिनों में गांव के सरपंच के संज्ञान में लाकर एक जनहित याचिका माननीय न्यायालय में डाली गई। इसके बाद उक्त रास्ते पर वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए रास्ते को कटवा दिया गया ताकि लगातार ओवरलोड वाहनों से कच्चे रास्ते की उड़ती धूल से फसल और वातावरण दूषित ना हो लेकिन दबंग लोगों द्वारा रात के अंधेरे में उसे रास्ते को पुनः समतल कर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही का खेल शुरू कर दिया गया । ग्रामीणों का कहना है कि इस ओवरलोडिंग के खेल के पीछे बहुत बड़ा गिरोह काम कर रहा है । गांव की सरपंच प्रतिनिधि सपात ठेकेदार का कहना है कि पहले उसे रास्ते से जो मिट्टी और धूल उड़ाती थी इसलिए रास्ते को कटवाने का कार्य किया गया था लेकिन कुछ लोगों द्वारा रोजगार की बात कहकर उक्त कच्चे रास्ते पर पानी डलवाने की बात कही गई। जिसको लेकर उसे रास्ते को चालू किया गया है। ओवरलोडिंग को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर हरियाणा की सीमा में ओवरलोडिंग वाहन गुजर रहे हैं , तो इस बात की जानकारी जुटाई जाएगी।उन्हें तुरंत इंपाउंड कर भारी भरकम चालान काटे जाएंगे। कप्तान सिंह, डीएसपी, फिरोजपुर झिरका।

Comments


Upcoming News