प्राचीन दुर्गा देवी मंदिर परिसर पर पड़ा कूड़े का ढेर

Khoji NCR
2023-10-16 11:27:20

भारी दुर्गंध के माहौल में नवरात्रि के उपलक्ष्य पर कैसे पूजा अर्चना के लिए पहुंचेंगे श्रद्धालु चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।: प्राचीन दुर्गा देवी मंदिर परिसर पर कई महीनो से कूड़े का ढेर लगा ह

आ है। जिसके कारण मंदिर परिसर पर भारी दुर्गंध का माहौल कायम है। जबकि इससे पूर्व वार्ड के लोगों ने बाबत समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन को सूचित कर चुके हैं। इसके बावजूद भी नगर पालिका के कानों में जूं तक नहीं रेंक रही दुर्गा देवी मंदिर से लेकर पिकोर सिटी तक जाने वाले रास्ते में इतना गंदगी का आलम है कि भारी दुर्गंध के कारण लोगों का निकलने दूभर होता जा रहा है। कई दिनों से नपा सफाई कर्मचारी ना आने की वजह से सड़क पर मक्खी मच्छर पनपने लगे हैं। जिसकी वजह से विशेष बीमारी होने का भी खतरा मंडरा रहा है। वहीं वार्डवासी छगनलाल शर्मा, डॉक्टर वेद प्रकाश माहेश्वरी, प्रेम योगी, विश्राम प्रजापति, रोहतास गोयल, अनिल गर्ग, रतन लाल गोयल, सर्वेश सिंगला आदि का कहना है कि 15 अक्टूबर रविवार को माता रानी के शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो चुके हैं। जिसकी वजह से प्राचीन दुर्गा देवी मंदिर में मां भगवती की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा। लेकिन मंदिर परिसर में लगे कूड़े के देर के कारण कैसे धर्म प्रेमी महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे कैसे मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आ सकेंगे। मंदिर के दूसरी ओर खेड़ा देवत माता का भी मंदिर है। जहां श्रद्धालु माता को दूध एवं जल से नहलाकर माता की पूजा अर्चना करते हैं। लेकिन मंदिर के सामने कूड़े के ढेर लगे होने के कारण श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में काफी दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में नगर पालिका प्रशासन को तत्काल ही अपने सफाई कर्मचारी भेजकर कूड़े को हटाना चाहिए और मंदिर परिसर को साफ सुथरा रखकर धर्म लाभ उठाना चाहिए।

Comments


Upcoming News