एसपी को पशु चारा जलाने की शिकायत

Khoji NCR
2023-10-16 11:22:58

जल्द कानूनी कार्रवाई कर इंसाफ दिलाने की लगाई गुहार - गांव मांढ़िया खुर्द निवासी शशि समेत एक दर्जन ग्रामीण एसपी दीपक सहारन से मिले धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। जिले के गांव मांढ़िया खुर्द निव

सी शशि और दर्जन भर ग्रामीण सोमवार को एसपी दीपक सहारन से उनके सचिवालय स्थित कार्यालय में मिले और उन्हें एक शिकायत पत्र सौंपकर इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई। ग्रामीण शशि ने बताया कि गत 9 अक्टूबर को इनकी 35 एकड़ की बाजरे की कड़बी पशु चारा को एक व्यक्ति ने आग लगा दी। सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे, तब एक व्यक्ति उनको मौके पर दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी पुलिस को आसपास के किसानों ने दी। आग लगाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर डायल 112 पर तैनात कर्मचारी और अग्निशमन कर्मचारी आग बुझाने पहुंचे। पीड़ित ग्रामीण शशि ने बताया कि डायल 112 के पुलिस जवानों ने इस घटना की जानकारी थाना सदर में दी। इसके बाद उक्त थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से बात कर पीड़ित शशि को थाने में अपनी लिखित शिकायत देने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को यह शिकायत दी गई मगर आज तक उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पीड़ित शशि और उनके साथ आए ग्रामीणों लीलाराम पंच, राजेश, शशि, सतपाल, बिमला, चंदरू, मणि, कंवर सिंह, धर्मवीर आदि ने एसपी दीपक सहारन से आज यह गुहार लगाई कि उनकी शिकायत पर ध्यान देकर दोषियान के खिलाफ से सख्त कार्रवाई की जाए।

Comments


Upcoming News