उक्त परिषद के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने कार्यकर्ताओ को किया संबोधित, दो प्रांतों के संगठन मंत्री रामानंद ने संगठन विस्तार पर दिया बल धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। एएचपी जिला कार्यालय में अ
तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक संपन्न हुईं, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत शर्मा और मुख्य वक्ता के रूप में पंजाब व हरियाणा के प्रान्त के संगठन मंत्री शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने की। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभाग उपाध्यक्ष श्रीभगवान और राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष शिव कुमार चांदनवासिया विशेष अतिथि के रूप में बैठक में शामिल हुए। इस बैठक का संचालन अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलामंत्री पवन कुमार ने किया। इस बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल की सदस्यता का अभियान की शुरुवात कर दी गई और नवरात्र में 2000 परिवारों के शस्त्र पूजन का लक्ष्य रखा गया। उक्त परिषद के जिला उपाध्यक्ष मुकुट अग्रवाल ने बताया कि 19 नवंबर को जिला रेवाड़ी में दो कार्यक्रम होंगे। इस बैठक में हिंदुत्व पर चर्चा हुईं तथा हिन्दू धर्म के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के लिए कार्यकर्ता वचनबद्धता की सराहना की गई। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने इस बैठक में कहा कि सभी हिन्दुओं को एकजुट होकर धर्म के लिए कार्य करना चाहिए। जहां एक तरफ हिंदू जातिवाद के कारण बंटा हुआ है, दूसरी तरफ हम पूरा समय पैसे कमाने और परिवार के लिए ही समर्पित कर देते हैं। उनकी हिन्दू धर्म के प्रति आस्था तो है मगर हिन्दू धर्म के लिए कार्य करने की इच्छा नहीं, जिस कारण हम धर्म से तो अपेक्षा रखते हैं मगर धर्म के लिए कार्य नहीं करते और ना ही एकजुट रहते हैं, जबकि अन्य धर्मों में धर्म के प्रति कार्य करने को प्राथमिकता दी जाती है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अगर इसी तरह चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब भारत का हिन्दू राष्ट्र बनने का सपना, सपना बनकर ही रह जाएगा। बैठक में दो प्रान्तों के संगठन मंत्री रामानंद ने संगठन विस्तार पर जोर दिया। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बैठक में आए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। बैठक में कुमारी शीतल, राखी राजपूत, महेश राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष जाटूसाना, प्रेम, हेमंत वर्मा, राजेश भारद्वाज, अमित गौड़, पुनीत सैनी, विक्की, मनोज विश्कर्मा, राजेश भामनिया, सुनील लहकरा शामिल हुए।
Comments