सैकड़ों महिला मजदूर कार्यकर्ताओं ने आज जुलूस निकालकर पलवल बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में पहुंचे ।

Khoji NCR
2021-01-04 11:11:28

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- प्रदर्शनकारियों को सीटू के राष्ट्रीय सचिव ए आर सिंधु, प्रमोद प्रधान सीटू हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेखा, उपाध्यक्ष सतवीर सिंह, महासचिव जय भगवान, जनवादी महिला सम

ति की प्रदेश अध्यक्ष उषा सरोहा ने प्रमुख रूप से संबोधित किया। उन्होंने, कहा कि भाजपा सरकार ने मजदूरों-कर्मचारियों व किसानों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। लाखों किसान महीने भर से सड़कों पर हैै। परन्तु सरकार चन्द पूंजीपति घरानों के मुनाफों के लिए किसानों को भुखमरी के कगार पर लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने मजदूरों के बारे कानूनों के रूप में चार कोड पारित किए हैं। जोकि मजूदरों की वर्तमान व भावी पीढ़ी को गुलाम बनाने का दस्तावेज है। पक्की नौकरी व सारे अधिकार खत्म किए जा रहे हैं। संगठन नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में मोदी सरकार कारपोरेट के हित में लोगों की जान लेने पर तुली है इस आंदोलन में अब तक 50 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। सीटू जिला प्रधान श्रीपाल भाटी, सचिव भागीरथ बेनीवाल, आंगनवाडी नेता देवेन्द्र शर्मा, उर्मिला रावत, आशा यूनियन नेता रामरती, सुधा, मीरा, मिड डे मील नेता मूर्ति, एस एफ आई के अध्यक्ष विनोद गिल आदि ने कहा कि यदि सरकार हमारी परीक्षा ल ना चाहती है तो हम उसके लिए तैयार है। लेकिन जब तक खेती और खाद्य सुरक्षा को उजाड़ने वाले तीनों काले कानून जब तक वापस नहीं लिए जाएंगे यह आंदोलन चलेगा। 12 जनवरी को राज्य के तमाम जिला उपायुक्त कार्यालय की घेराबंदी की जाएगी। इसके लिए राज्य भर में तैयारी जोरों पर है। जियो व अदानी- अंबानी के उत्पादों का बहिष्कार जारी रहेगा। यदि सरकार जलद मांगो का समाधान नहीं हुआ तो भाजपा के मंत्रियो, सांसदों, विधायको की घेराबंदी होगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन जो भी आह्वान करेगा उसमे मजदूर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।

Comments


Upcoming News