हमास के साथ जंग में इजरायल को मिला ब्रिटेन का साथ, सुनक बोले- मैं ब्रिटिश यहूदी समुदाय के साथ खड़ा हूं

Khoji NCR
2023-10-15 12:13:35

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजरायल पर हमास के हमले को भयानक और बर्बरतापूर्ण बताया है। उन्होंने इजरायल को निरंतर समर्थन देने का वादा किया है। सुनक ने कहा कि हम इजरायल के साथ खड़े हैं।

जरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। एक सप्ताह पहले इजरायल में हुई भयावहता और बर्बरता का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है। इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने इजरायल पर हमास के हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हम इजरायल के साथ खड़े हैं। 'इजरायल पर हमास का हमला भयानक और बर्बरतापूर्ण' ऋषि सुनक ने इजरायल पर हमास के हमले को भयानक और बर्बरता पूर्ण बताया गया है। उन्होंने इजरायल को निरंतर समर्थन देने का वादा किया है। शनिवार शाम को 10 डाउनिंग स्ट्रीट और सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में सुनक ने देश में यहूदी समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि सभी सुरक्षात्मक उपाय तैनात किए जाएंगे। उन्होंने यह बात तब कही, जब हजारों फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने लंदन की सड़कों पर इजरायल विरोधी नारे लगाते हुए मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया। 'इजरायल में हुई भयावहता का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता' सुनक ने कहा कि एक सप्ताह पहले इजरायल में हुई भयावहता और बर्बरता का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है। भयानक और क्रूर तरीके से लोगों को उनके अपनों से छीन लिया गया। मुझे पता है कि आने वाले दिन और सप्ताह बहुत कठिन रहेंगे। उन्होंने आगे कहा,

Comments


Upcoming News